scorecardresearch
 

जब मौनी रॉय ने रित्विक को जड़ा थप्पड़...

लोकप्रिय सीरियल 'नागिन' से मशहूर हुईं मौनी राय ने हाल ही में टीवी एक्टर रित्विक धनजानी को एक थप्पड़ जड़ दिया. जानिए क्या है पूरा मामला.

Advertisement
X

Advertisement

कई लोकप्रिय सीरियल्स में काम कर चुके टीवी एक्टर रित्विक धनजानी को हाल ही में मौनी रॉय ने एक जोर का थप्पड़ जड़ा. इस थप्पड़ की गूंज ही नहीं, असर भी काफी था तभी तो रित्विक का गाल कुछ इस कदर सूजा कि उन्हें शूटिंग भी इसी हालत में करनी पड़ी.

बता दें कि रित्विक धनजानी और मौनी राय फिलहाल शो 'सो यू थिंक यू कैन डांस ' को होस्ट कर रहे हैं. और इस शो कि शूटिंग के दौरान ही चल रहे मस्ती मजाक के बीच मौनी ने रित्विक को तमाचा लगाया.

हालांकि कि यह वाकया हंसी मजाक में ही हुआ लेकिन रित्विक को ये मजाक भारी पड़ गया क्योंकि इसी सूजे गाल के साथ रित्विक को पूरे एपिसोड की शूटिंग करनी पड़ी. इस शो के आने वाले एपिसोड में कन्टेस्टेंट अपनी डांसिंग स्किल को दिखाते नजर आएंगे.

Advertisement

बता दें कि एक तरफ एक्टर और एंकर रित्विक धनजानी अब भारत घूमते हुए एक आम आदमी की जिंदगी जिते हुए 'मैन वर्सेस जॉब' को होस्ट करते नजर आएंगे. वहीं मौनी 'नागिन सीजन 2' में नजर आएंगी.

Advertisement
Advertisement