scorecardresearch
 

इस दिन से शुरू होगा बड़े अच्छे लगते हैं 2, ऐसे बनेगी दिशा और नकुल की परफेक्ट जोड़ी

शो के प्रोमो को रिलीज करते हुए लिखा गया- किसी के साथ नापसंद मौसम भी अच्छा लगने लगता है. 30 अगस्त से सोमवार से शुक्रवार तक रात 8 बजे देखिए शो. बता दें कि बड़े अच्छे लगते हैं का पहला सीजन काफी हिट हुआ था. इसमें राम कपूर और साक्षी तंवर लीड रोल में थे.

Advertisement
X
दिशा और नकुल
दिशा और नकुल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बड़े अच्छे लगते हैं में दिशा और नकुल की जोड़ी
  • इस दिन ऑन एयर होगा शो
  • एकता कपूर कर रहीं शो को प्रोड्यूस

एकता कपूर का शो बड़े अच्छे लगते हैं 2 जल्द ही टीवी पर फैंस को देखने को मिलेगा. शो में नकुल मेहता संग दिशा परमार की जोड़ी दिखेगी. शो किसी दिन और किस समय ऑन एयर होगा, इसकी अनाउंसमेंट हो गई है. सोनी टीवी ने शो कानया प्रोमो शेयर करते हुए इसकी घोषणा की.

Advertisement

बड़े अच्छे लगते हैं 2 का नया प्रोमो

शो के प्रोमो में दिखाया गया कि दिशा और नकुल (प्रिया और राम) एक साथ बालकनी में खड़े हैं. प्रिया कहती हैं कि मुझे बारिश बिल्कुल पसंद नहीं है, राम कहते हैं बारिश ने ऐसा क्या कर दिया. इस पर प्रिया कहती है बारिश में ट्रैफिक देखा है, गंदे पानी की छींटे, आपके गीले मोजे की बदबू. तो राम कहते हैं चिड़ियों को सुना है, उछलते-कूदते तिलचट्टे, गर्म पकोड़ों की खुशबू. इसके बाद प्रिया और राम पकोड़े खाते हैं और प्रिया पकोड़े खाते हुए उनकी तारीफ करती हैं.


सुपर डांसर 4 के सेट पर शिल्पा शेट्टी का धमाकेदार कमबैक, एक्ट्रेस के सपोर्ट में आईं हिना खान

तैमूर की तरह जेह के फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करेंगी करीना, बताई वजह

शो के प्रोमो को रिलीज करते हुए लिखा गया- किसी के साथ नापसंद मौसम भी अच्छा लगने लगता है. 30 अगस्त से सोमवार से शुक्रवार तक रात 8 बजे देखिए शो.

Advertisement

बता दें कि बड़े अच्छे लगते हैं का पहला सीजन काफी हिट हुआ था. इसमें राम कपूर और साक्षी तंवर लीड रोल में थे. शो को बेहद अच्छा रिस्पॉन्स मिला. दोनों की लव स्टोरी और केमिस्ट्री फैंस की फेवरेट बन गई थी. अब दूसरे सीजन में दिशा और नकुल की जोड़ी दिखेगी. दिशा और नकुल को पहले शो प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा में देखा गया था. इस शो को सराहा गया.

 

Advertisement
Advertisement