टीवी एक्टर नकुल मेहता और उनकी पत्नी जानकी पारेख पिछले कुछ दिनों से काफी परेशानी का सामना कर रहे थे. उनके 11 महीने के बेटे सूफी को कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया था. सूफी की हालत इतनी खराब हो गई थी कि उसे अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ गया था. नकुल और जानकी के साथ-साथ उनके फैंस भी नन्हें सूफी के लिए परेशान थे. अब जानकी पारेख ने बेटे की हेल्थ अपडेट दी है.
अस्पताल से घर आए सूफी
जानकी पारेख ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर कर बताया कि सूफी अब ठीक है. साथ ही हाल पूछने वालों को शुक्रिया भी कहा. जानकी लिखती हैं, 'पिछले चार दिन मुश्किलों भरे रहे हैं. आप में से कई लोगों ने हमें मैसेज किए. दोस्तों ने, परिवार से, जानकारों ने, ऑनलाइन मिले लोगों ने, नए माता-पिता ने और बहुत सारे अनजान लोगों ने. सूफी का हाल पूछने के लिए और उसके लिए दुआ करने के लिए शुक्रिया. हम एक परिवार के तौर पर इस बात की बहुत इज्जत करते हैं.''
एक्टर Nakuul Mehta के 11 महीने के बेटे को हुआ कोरोना, ICU में एडमिट, बताया कैसा है हाल
आगे जानकी ने लिखा, ''सूफी दिन ब दिन पहले से बेहतर हो रहा है. अब वो दोबारा अपनी शैतानियां करने लगा है. यही तो बच्चों की खूबी होती है, है न! वो लचीले होते हैं और भूल जाते हैं कि वह कैसी चीजों से गुजरे हैं. आगे बढ़ते हैं जैसे कभी कुछ हुआ ही नहीं था. काश मैं भी ऐसा कर पाती.''
Bade Achhe Lagte Hain 2 के एक्टर Nakuul Mehta को हुआ कोरोना, बताया क्वारनटीन में कैसे बिता रहे समय?
नकुल और जानकी को भी कोरोना ने अपनी चपेट में लिया था. अब दोनों ठीक हो गए हैं. नकुल मेहता ने कोरोना के चलते अपने टीवी शो 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' से दूरी बना ली थी. ठीक होने के बाद अब वह वापस आ गए हैं. नकुल के किरदार राम कपूर को दर्शकों से बेहद प्यार मिल रहा है.