टीवी जगत के पॉपुलर कपल नंदिश संधु और रश्मि देसाई की शादीशुदा जिंदगी में पिछले काफी समय से उथल-पुथल चल रही थी. हाल ही में एक रियलिटी डांस शो के मंच पर उन्होंने इस बात का खुलासा भी किया था.
दोनों लगातार इस कोशिश में थे कि कैसे भी करके एक दूसरे के करीब आएं और रिश्ते में पहले जैसी गर्माहट महसूस करें. लेकिन अफसोस, ऐसा हो न सका. एक लम्बा अफेयर, जल्दबाजी में शादी, जुदाई, पुनर्मिलन और आखिरकार फिर तलाक-इन दोनों ने अपने रिश्ते में काफी कुछ झेला है.
खबर की पुष्टि करते हुए रश्मि ने बताया, 'हां, तलाक कि प्रक्रिया शुरु हो चुकी है. हम दोनों ने अपनी शादी को बचाने की काफी कोशिशें कीं, लेकिन रिश्ते में आई दरारें भर नहीं पाईं. अगर दो लोग एक साथ खुश नहीं हैं, तो फिर उनका अलग हो जाना ही सही है. हम दोनों ने मिलजुलकर ये फैसला लिया है कि हम एक दूसरे को इस बंधन से आजाद करते हैं.'
नंदिश और रश्मि की मुलाकात पॉपुलर टीवी शो 'उतरन' के सेट पर हुई थी. दोनों ने कुछ समय एक दूसरे को डेट करने के बाद फरवरी 2011 में शादी कर ली. सूत्रों के अनुसार नंदीश के अय्याश रवैय्ये की वजह से 2013 में इन दोनों के रिश्ते में कुछ खटास आई थी.
इस वजह से दोनों ने अलग रहना शुरु कर दिया. फिर साल 2015 की शुरुआत में दोनों ने अपने रिश्ते को एक और मौका देने का सोचा और साथ रहने लगे. डांस रियलिटी शो 'नच बलिए 7' और 'खतरों के खिलाड़ी 6' में भी ये जोड़ी में साथ दिखे थे. 'नच बलिए 7' के सेट पर दोनों ने अपने खराब रिश्ते का जिक्र किया और रश्मि के गर्भपात की खबर भी सामने आई. लेकिन अब आखिरकार दोनों ने तलाक के रास्ते को ही चुना है.