scorecardresearch
 

बिग बॉस से बाहर हुई सलमान खान की चहेती नताशा

बिग बॉस के घर से खूबसूरत सर्बियन मॉडल नताशा स्टैनकोविक बाहर हो गई हैं. नताशा बिग बॉस में 4 हफ्ते पूरे करने के बाद बाहर हुई हैं. नया देश और नई भाषा होने के बावजूद नताशा लोगों का ध्यान आकर्षित करने में कामयाब रही हैं.

Advertisement
X
नताशा स्टैनकोविक
नताशा स्टैनकोविक

बिग बॉस के घर से खूबसूरत सर्बियन मॉडल नताशा स्टैनकोविक बाहर हो गई हैं. नताशा बिग बॉस में 4 हफ्ते पूरे करने के बाद बाहर हुई हैं. नया देश और नई भाषा होने के बावजूद नताशा लोगों का ध्यान आकर्षित करने में कामयाब रही हैं.

Advertisement

हमेशा साजिश और षड्यंत्रों से भरपूर रहने वाले बिग बॉस के घर में नताशा ने अपनी छवि चुलबुली गर्ल नेक्स्ट डोर की बनाई. नताशा एक बेहतरीन डांसर भी हैं. अपनी इस प्रतिभा से भी उन्होंने लोगों को मन मोहा. जब भी मौका मिला नताशा जमकर थिरकीं. हालांकि गैर भारतीय होने के कारण उन्हें घर में थोड़ी मुश्किल भी हो रही थी. हिंदी में कमजोर होने के कारण घर में बात करने में उनकी हिचक साफ नजर आ रही थी. दरअसल बिग बॉस के घर में हिंदी में बोलने को प्राथमिकता दी जाती है. एक महीने की प्रैक्टिस के बाद भी नताशा के लिए हिंदी की डगरिया कठिन ही रही.

नताशा को भारतीय खाना ही मिल रहा था. वो अपने लिए अलग खाने की मांग कर रही थी. उनके बाहर होने में ये भी अहम वजह रही. नताशा ऐसे समय में बाहर हुई है जब सारे घर वाले सलमान खान के साथ दिवाली सेलिब्रेट कर रहे थे. इसी दौरान घरवालों का मनोरंजन करने आए डांसर, डांस खत्म होने के बाद नताशा को अपने साथ घर के बाहर ले गए. नताशा को इस तरह बाहर जाते देख वहां मौजूद डियान्द्रा, सोनी, करिश्मा और सुशान्त चौंक गए. डियान्द्रा को जैसे ही अहसास हुआ की उनकी दोस्त शो से बाहर हो गई है, वो भागती हुई बेडरूम में गईं और रोने लगीं.

Advertisement
Advertisement