25 मार्च से कॉमेडी किंग कपिल शर्मा दर्शकों को फिर से हंसाने आ रहे हैं. सोनी टीवी पर वे नए शो 'फैमिल टाइम विद कपिल शर्मा' के साथ वापसी कर रहे हैं. खबर है कि नवजोत सिंह सिद्धू उनके शो का हिस्सा बन सकते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धू इस गेम शो में नजर आ सकते हैं. अगर डेट्स की दिक्कत नहीं हुई तो वे शो की कास्ट का हिस्सा बनेंगे. फिलहाल कपिल की टीम में उनके पुराने साथियों में से कीकू शारदा, चंदन प्रभाकर के होने की खबरें हैं. वहीं सुनील ग्रोवर ने कंफर्म किया है कि वे इस शो का हिस्सा नहीं होंगे.
ये स्टार होगा कपिल शर्मा के शो का पहला मेहमान, फनी वीडियो किया रिलीज
उधर, लाइफ OK के शो 'मे आई कम इन मैडम' शो में अपनी खूबसूरती के लिए छाईं एक्ट्रेस नेहा पेंडसे के कपिल के शो को होस्ट करने की खबरें हैं.
बता दें, कॉमेडी किंग के शो में अजय देवगन पहले गेस्ट बनेंगे. वे अपनी फिल्म रेड का प्रमोशन करते दिखेंगे. हाल ही में अजय देवनग ने शो के लिए एक प्रमोशनल वीडिया किया था. जहां कपिल एक्टर को शो में आने के लिए इंवाइट करते दिखे.
कपिल शर्मा की गर्लफ्रेंड ने सुनील ग्रोवर को किया ट्वीट, कहा- शो में वापस आ जाओ
कपिल शर्मा 6 महीने के ब्रेक के बाद टीवी पर दोबारा वापसी कर रहे हैं. ब्लड प्रेशर की परेशानी, गुस्सा और डिप्रेशन के चलते कपिल को अपने कॉमेडी शो को बंद करना पड़ा था. नशे की लत से उबरने के लिए कपिल ने बेंगलुरु के एक रिहैबीलिएशन सेंटर से मदद भी ली थी. बाद में उनकी दूसरी फिल्म फिरंगी रिलीज हुई जो बॉक्स ऑफिस पर नाकाम हो गई.