नवजोत सिंह सिद्धू ने जब से राज्यसभा से इस्तीफा दिया है तब से ये अटकलें लगाई जा रही थीं कि वो आप या कांग्रेस में शामिल होंगे. साथ ही ये भी खबरें आ रहीं थी कि कुछ लोगों नें उन्हें अपनी छवि सुधारने के लिए 'द कपिल शर्मा शो' को छोड़ने की नसीहत भी दी है.
हालांकि उस समय तो ये बातें सही साबित नहीं हुई लेकिन अब एक अखबार ने कहा है कि सितंबर में शो के साथ सिद्धू का कॉन्ट्रेक्ट खत्म हो रहा है और वो अब इसे आगे नहीं बढ़ाएंगे. दरअसल कुछ समय पहले सिद्धू ने 'आवाज-ए-पंजाब' मोर्चे की घोषणा की थी. अब 'आवाज-ए-पंजाब' से जुड़े लोगों का कहना है कि सिद्धू सितंबर के बाद राजनीति की कमान अच्छे से संभालेंगे.
इसमें कोई शक नहीं कि कपिल शर्मा के शो को सफल बनाने में जितना हाथ कपिल का है उतना ही सिद्धू का भी है. दर्शकों को सिद्धू का अंदाज और शायरी भी उतनी ही पसंद है जितनी कपिल की कॉमिक टाइमिंग. दर्शक बेशक सिद्धू को शो में बहुत मिस करने वाले हैं.