रियलिटी शोज की पॉपुलैरिटी और क्रेज को देखते हुए बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां टीवी पर भी अपना डेब्यू कर रही हैं. अब इल लिस्ट में लेटेस्ट नाम बॉलीवुड की दिग्गज और खूबसूरत एक्ट्रेस नीतू कपूर का भी जुड़ गया है. जी हां, रणबीर कपूर की मॉम और शानदार एक्ट्रेस नीतू कपूर अब फिल्मों के बाद टीवी पर भी अपने खास अंदाज से फैंस के दिलों को जीतने के लिए बिल्कुल तैयार हैं.
डांस रियलिटी शो को जज करेंगी नीतू कपूर
नीतू कपूर पहली बार टीवी पर डांस रियलिटी शो को जज करती हुई नजर आएंगी. नीतू कपूर 'डांस दीवाने जूनियर' शो में जज की कुर्सी संभालेंगी. इस शो को नीतू के साथ बॉलीवुड की दिलबर गर्ल नोरा फतेही और कोरियाग्राफर और डांसर मर्ज़ी पेस्तोनजी भी जज करेंगे. 'डांस दीवाने जूनियर' शो में नीतू कपूर पहली बार किसी शो को जज करती हुई दिखाई देने वाली हैं. इस खबर से एक्ट्रेस के फैंस काफी एक्साइटेड हैं.
Nora Fatehi करेंगी 'डांस दीवाने जूनियर' को जज? शो में लगाएंगी किलर डांस मूव्स और ग्लैमर का तड़का
रियलिटी शो के करीबी सूत्रों ने बताया- ये डांस दीवाने शो का पहला सीजन है, जिसमें सिर्फ बच्चों को अपना टैलेंट दिखाने का मौका दिया जा रहा है. हम एक ऐसे सेलिब्रिटी को लेने के लिए इच्छुक थे, जिनकी सॉफ्ट और मॉर्डन मदर की छवि है. नीतू कपूर इसमें फिट बैठती हैं.
शो में जज बनने के लिए एक्साइटेड हैं नीतू कपूर
डांस दीवानें जूनियर में अपनी एंट्री को कंफर्म करते हुए नीतू कपूर ने कहा- अपने टीवी डेब्यू के जरिए ऑडियंस के घरों में आने के लिए मैं काफी एक्साइटेड हूं. हालांकि, मैं एक शानदार डांसर तो नहीं हूं, लेकिन डांस करना हमेशा से मुझे काफी पसंद है. मेरा मानना है कि जब आप ऐसा कुछ करते हो, जो आपको पसंद है तो वो दिखता है.
बिकिनी में Urfi Javed ने नजरें झुकाकर दिए पोज, दिलकश लुक देख इम्प्रेस हुए फैंस
डांस दीवाने जूनियर में बॉलीवुड की दो स्टनिंग एक्ट्रेस नीतू कपूर और नोरा फतेही को एक साथ देखने के लिए फैंस सुपर एक्साइटेड और खुश हैं. नीतू कपूर और नोरा फतेही शो में एक साथ क्या धमाल मचाएंगी इसे देखने के लिए फैंस बेकरार हैं.