रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की शादी से सबसे ज्यादा खुशी अगर किसी को हो रही है तो वो हैं नई नवेली सास बनीं नीतू कपूर (Neetu Kapoor). हसबेंड ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के जाने के बाद से नीतू भी बिल्कुल अकेली पड़ गई थीं. लेकिन अब बहू आलिया भट्ट के घर आने से नीतू की खुशी का ठिकाना नहीं है. वे तो अब सारी जिम्मेदारियों से मुक्त हो जाना चाहती हैं और घर की पूरी पावर आलिया के हाथ में देना चाहती हैं. वे चाहती हैं कि आलिया ही घर पर राज करें. हाल ही में वे डांस दीवाने जूनियर्स के सेट पर पहुंची थीं. उस दौरान उन्होंने इसपर रिएक्ट किया.
नीतू चाहती हैं कि आलिया करें राज
डांस दीवाने जूनियर्स (Dance Deewane Juniors) का एक प्रोमो आउट हुआ है. इस प्रोमो में देखा जा सकता है कि कैसे नोरा फतेही (Nora Fatehi) बगल में बैठी नीतू कपूर से कहती हैं- 'क्या उन्होंने Sassy होना सीख लिया है.' नोरा ने sassy वर्ड को Saas कह कर प्रोनाउंस किया ताकि वे रणबीर-आलिया की शादी को लेकर नीतू से सवाल पूछ सकें. नीतू इस दौरान कहती नजर आईं कि- 'मुझे तो ये सैस और ये स्वैग बहुत काम में आ रहा है.' इसपर बात काटते हुए शो के होस्ट करण कुंद्रा ने कहा- 'सैस तो आ रही है क्योंकि बहू भी तो आ ही रही है.' नीतू भी करण की बात सुनकर समझ गईं कि बात का रुख किस तरफ किया जा रहा है. ऑडियंस भी करण की इस बात पर हूट करती नजर आई और नीतू भी मुस्कुराती हुई दिखीं.
इसके बाद नीतू ने तुरंत करण की बात का रिप्लाई करते हुए कहा- ' बहू आ गई है'. फिर करण ने पूछा- 'घर पर चल किसकी रही है? सास की या बहू की?' इसपर भी नीतू कपूर का रिप्लाई आया. उन्होंने कहा- 'खाली बहू की. मैं तो चाहती हूं कि बहू की ही चले. मैं चाहती हूं कि बहू घर पर राज करे.' शो की बात करें तो ये 23 अप्रैल, 2022 से शुरू होने जा रहा है. इसमें नोरा फतेही जज की भूमिका में नजर आएंगी. वहीं बिग बॉस 15 फेम करण कुंद्रा शो को होस्ट करते नजर आएंगे.
Alia Bhatt Mangalsutra: आलिया के मंगलसूत्र में रणबीर का लकी नंबर 8, क्या आपने देखा?
कोरोना की वजह से इंतजार हुआ लंबा
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बात करें तो कपल 5 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहा था. दोनों साल 2020 में ही शादी के बंधन में बंधना चाहते थे लेकिन ऐसा संभव नहीं हो सका. कोरोना काल में दोनों के लिए ये मुमकिन नहीं था इसलिए कपल को शादी के लिए 2 साल का इंतजार करना पड़ा. अब कपल ने अपने जीवन की शुरुआत नए सिरे से कर ली है. दोनों वर्क फ्रंट पर भी अब ब्रह्मास्त्र फिल्म के जरिए पहली दफा साथ काम करते नजर आएंगे.