बिग बॉस हाउस में दोबारा और नेहा और प्रतीक की मुलाकात हुई है. नेहा कुछ हफ्ते ही शो से एलिमिनेट हुई हैं. शो के दौरान भी नेहा और प्रतीक के बीच की अनबन साफ नजर आ रही थी.
इस पूरे गेम शो के दौरान प्रतीक की बहन प्रेरणा सेहजपाल नेहा के हमेशा से अगेंस्ट रही हैं. प्रेरणा ने कई बार प्रतीक को डिफेंड करते हुए नेहा पर इल्जाम भी लगाए हैं. पिछले दिनों नेहा ने अपने फैन पेज पर गुस्सा जाहिर करते हुए प्रेरणा और प्रतीक पर अपनी भड़ास निकाली है.
If I can be nice please remember @PrernaSehajpal I can sting hard too. Sting with truth bombs. Stay respectful. And put a leash on your brother that's all you can do. Play victim and play dirty.
— Neha Bhasin Official (@NehaBhasinTeam) December 3, 2021
All the best.
I have a life and I am sorry as hell I met use and throw crowd.
Bye
नेहा ने इस दौरान सीरीज ऑफ ट्वीट्स कर दिए हैं. अपने पहले ट्वीट पर नेहा लिखती हैं, कृप्या ध्यान रहे, अगर मैं अच्छी हूं, तो मैं उतनी ही बुरी भी बन सकती हूं. विस्फोटक सच्चाईयों से आपको रू-ब-रू करवा सकती हूं. इसलिए रिस्पेक्टफुल रहें. अपने भाई पर पट्टा बांधकर रखें, यही कर सकते हैं. विक्टिम कार्ड खेलें और गंदा ही खेलें. ऑल द बेस्ट. मेरी जिंदगी है, मुझे गुस्सा है कि मुझे भी इस्तेमाल किया गया
First teach your brother to stop running after women, to stop pretending to be single when he's not. To stop playing friendship friendship and love deprivation and To really own up to his shit then play victim while you sit and ruin lives with your hate. Mysoginy is not OK
— Neha Bhasin Official (@NehaBhasinTeam) December 3, 2021
पहले तो आप अपने भाई, जो हर लड़की के पीछे भागता रहता है. सिंगल होने का नाटक न करे क्योंकि वो सिंगल है नहीं. यह विक्टिम कार्ड का इस्तेमाल कर प्यार व फ्रेंडशिप का गेम खेलना बंद करें. आप अपनी नफरत से दूसरों की जिंदगी बरबाद करते हैं.
दो साल से इस बीमारी से जूझ रहीं भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी, किया खुलासा
Chapter over. Regarding fame 🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣 😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂
— Neha Bhasin Official (@NehaBhasinTeam) December 3, 2021
Like I said class vs crass honey.
Be happy I included you in my life.
Kyunki itne Mein itna hi milega.
Time to move to my high life while you grovel in your low life
चैप्टर ओवर, जैसा मैंने कहा, क्लास वर्सेज क्रास हनी.. आप खुश रहें कि मैंने अपनी जिंदगी में तुम्हें शामिल किया था. क्योंकि इतने में इतना ही मिलेगा. मेरे हाई लाइफ में लौटने का वक्त है, जबकि तुम यहीं रेंगते रहो.
Darling @PrernaSehajpal wasn't it you who gave interviews about me using Pratik emotionally while I was in OTT. Did you correct that statement. Weren't you the one told him I was his only friend yet never corrected your statement publicly. Didn't he tell you Neha is a big star
— Neha Bhasin Official (@NehaBhasinTeam) December 3, 2021
Malaika Arora: ब्लू गाउन में मलाइका अरोड़ा का ग्लैमर, तस्वीरें देखकर फैंस हुए दीवाने
मुझे समझ नहीं आता कि प्रतीक को मेरा स्टेटस तुम्हें समझाने की क्या जरूरत है. तुमने कैसे सोच लिया कि मैं प्रतीक को यूज कर रही हूं. तुम चुप क्यों नहीं बैठी और ऊपर से नफरत क्यों फैलाया. अब आप बहुत सीधे बन रहे हो. आपने मौरल ग्राउंड पर उसे बेचारा मुझे बदलचन बना दिया.
Darling @PrernaSehajpal wasn't it you who gave interviews about me using Pratik emotionally while I was in OTT. Did you correct that statement. Weren't you the one told him I was his only friend yet never corrected your statement publicly. Didn't he tell you Neha is a big star
— Neha Bhasin Official (@NehaBhasinTeam) December 3, 2021
प्रेरणा क्यों आपने मेरे खिलाफ इंटरव्यू दिया है कि मैंने प्रतीक का इमोशनली इस्तेमाल किया है. क्या तुमने अपने स्टेटमेंट को सही किया. जबकि यहां पर तुमने कहा था कि मैं ही एकलौती उसकी दोस्त हूं. तुमने तो अपने स्टेटमेंट को पब्लिकली करेक्ट भी नहीं किया. क्या तुम्हें उसने बताया नहीं था कि नेहा एक बड़ी स्टार है.
फैंस यूं कर रहे हैं रिएक्ट
नेहा के इन ट्वीट्स के बाद एक ओर जहां फैंस प्रतीक को डिफेंड करते हुए नेहा की खिंचाई कर रहे हैं, तो वहीं कुछ यूजर्स ने नेहा को सच बोलने के लिए धन्यवाद कहा है. कईयों का यह भी कहना है कि नेहा के इस पोस्ट्स के बाद अब प्रतीक बिग बॉस हाउस से एक्सपोज्ड हो गए हैं. साथ ही कुछ फैंस ऐसे भी हैं, जिन्होंने प्रतीक की लेडी लव को जानने की अपनी उत्सुकता जाहिर की है.