scorecardresearch
 

Bigg Boss के बाहर ड्रामा: मुझे इस्तेमाल किया गया... नेहा भसीन ने किया प्रतीक सेहजपाल को एक्सपोज

बिग बॉस ओटीटी के दौरान सिंगर नेहा भसीन और प्रतीक सेहजपाल की क्लोजनेस से तो हर कोई वाकिफ है. इनके कनेक्शन को लेकर अफवाहों का बाजार भी गर्म था. हालांकि ओटीटी गेम से बाहर आने के बाद नेहा ने प्रतीक से दूरियां बना ली थीं. 

Advertisement
X
नेहा भसीन-प्रतीक सेहजपाल
नेहा भसीन-प्रतीक सेहजपाल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अपने करीबी फ्रेंड को नेहा भसीन ने किया एक्सपोज्ड
  • लगातार ट्वीट कर कही अपनी बात

बिग बॉस हाउस में दोबारा और नेहा और प्रतीक की मुलाकात हुई है. नेहा कुछ हफ्ते ही शो से एलिमिनेट हुई हैं. शो के दौरान भी नेहा और प्रतीक के बीच की अनबन साफ नजर आ रही थी. 

Advertisement

इस पूरे गेम शो के दौरान प्रतीक की बहन प्रेरणा सेहजपाल नेहा के हमेशा से अगेंस्ट रही हैं. प्रेरणा ने कई बार प्रतीक को डिफेंड करते हुए नेहा पर इल्जाम भी लगाए हैं. पिछले दिनों नेहा ने अपने फैन पेज पर गुस्सा जाहिर करते हुए प्रेरणा और प्रतीक पर अपनी भड़ास निकाली है. 


नेहा ने इस दौरान सीरीज ऑफ ट्वीट्स कर दिए हैं. अपने पहले ट्वीट पर नेहा लिखती हैं, कृप्या ध्यान रहे, अगर मैं अच्छी हूं, तो मैं उतनी ही बुरी भी बन सकती हूं. विस्फोटक सच्चाईयों से आपको रू-ब-रू करवा सकती हूं. इसलिए रिस्पेक्टफुल रहें. अपने भाई पर पट्टा बांधकर रखें, यही कर सकते हैं. विक्टिम कार्ड खेलें और गंदा ही खेलें. ऑल द बेस्ट. मेरी जिंदगी है, मुझे गुस्सा है कि मुझे भी इस्तेमाल किया गया 

Advertisement


पहले तो आप अपने भाई, जो हर लड़की के पीछे भागता रहता है. सिंगल होने का नाटक न करे क्योंकि वो सिंगल है नहीं. यह  विक्टिम कार्ड का इस्तेमाल कर प्यार व फ्रेंडशिप का गेम खेलना बंद करें. आप अपनी नफरत से दूसरों की जिंदगी बरबाद करते हैं.  

दो साल से इस बीमारी से जूझ रहीं भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी, किया खुलासा

चैप्टर ओवर, जैसा मैंने कहा, क्लास वर्सेज क्रास हनी.. आप खुश रहें कि मैंने अपनी जिंदगी में तुम्हें शामिल किया था. क्योंकि इतने में इतना ही मिलेगा. मेरे हाई लाइफ में लौटने का वक्त है, जबकि तुम यहीं रेंगते रहो. 

 

Malaika Arora: ब्लू गाउन में मलाइका अरोड़ा का ग्लैमर, तस्वीरें देखकर फैंस हुए दीवाने

मुझे समझ नहीं आता कि प्रतीक को मेरा स्टेटस तुम्हें समझाने की क्या जरूरत है. तुमने कैसे सोच लिया कि मैं प्रतीक को यूज कर रही हूं. तुम चुप क्यों नहीं बैठी और ऊपर से नफरत क्यों फैलाया. अब आप बहुत सीधे बन रहे हो. आपने मौरल ग्राउंड पर उसे बेचारा मुझे बदलचन बना दिया.

प्रेरणा क्यों आपने मेरे खिलाफ इंटरव्यू दिया है कि मैंने प्रतीक का इमोशनली इस्तेमाल किया है. क्या तुमने अपने स्टेटमेंट को सही किया. जबकि यहां पर तुमने कहा था कि मैं ही एकलौती उसकी दोस्त हूं. तुमने तो अपने स्टेटमेंट को पब्लिकली करेक्ट भी नहीं किया. क्या तुम्हें उसने बताया नहीं था कि नेहा एक बड़ी स्टार है. 

Advertisement


फैंस यूं कर रहे हैं रिएक्ट
नेहा के इन ट्वीट्स के बाद एक ओर जहां फैंस प्रतीक को डिफेंड करते हुए नेहा की खिंचाई कर रहे हैं, तो वहीं कुछ यूजर्स ने नेहा को सच बोलने के लिए धन्यवाद कहा है. कईयों का यह भी कहना है कि नेहा के इस पोस्ट्स के बाद अब प्रतीक बिग बॉस हाउस से एक्सपोज्ड हो गए हैं. साथ ही कुछ फैंस ऐसे भी हैं, जिन्होंने प्रतीक की लेडी लव को जानने की अपनी उत्सुकता जाहिर की है. 

Advertisement
Advertisement