बिग बॉस 15 में बीते दिन जबरदस्त हंगामा देखने को मिला. शो में एक टास्क के दौरान बीबी ओटीटी के कंटेस्टेंट्स और बिग बॉस 15 के घर के सभी जंगलवासी आमने-सामने दिखाई दिए. एक दूसरे से भिड़ने के दौरान करण कुंद्रा ने गुस्से में शमिता शेट्टी को आंटी कह दिया था, जबकि जय भानुशाली प्रतीक सहजपाल की छोटी हाइट पर कमेंट करते हुए देखे गए. बिग बॉस ओटीटी की कंटेस्टेंट नेहा भसीन अपनी दोस्त शमिता शेट्टी और प्रतीक सहजपाल के सपोर्ट में सामने आई हैं.
करण कुंद्रा को नेहा भसीन ने लगाई फटकार
नेहा भसीन ने करण कुंद्रा को शमिता शेट्टी को एज शेम करने पर लताड़ लगाई हैं. नेहा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लंबी पोस्ट लिखी है. नेहा ने लिखा- "मैं बिग बॉस 15 सीजन को फॉलो नहीं कर रही हूं. लेकिन कुछ क्लिप देखी हैं, जिसमें करण कुंद्रा शमिता शेट्टी को आंटी कह रहे हैं. शमिता को बिग बॉस ओटीटी में भी एज शेम किया गया था और अब वो सब दोबारा हो रहा है. मैंने देखा है कि वहां लोगों को इससे कोई प्रॉब्लम नहीं है. करण कुंद्रा आप 37 साल के हैं बड़े हो जाएं. शमिता से माफी मांगे और अपने कान खोल लें, क्योंकि क्लासलेस शब्द का इस्तेमाल निशांत ने किया था."
बता दें कि शमिता शेट्टी को आंटी कहने पर सोशल मीडिया यूजर्स भी करण कुंद्रा को ट्रोल कर रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर कश्मीरा शाह ने भी इस बात पर नाराजगी जाहिर की है.
11 साल बड़ी एक्ट्रेस संग रिलेशन में बिग बॉस फेम जीशान खान, बन चुकी हैं एक्टर की ऑनस्क्रीन मां
जय भानुशाली पर नेहा का तंज
प्रतीक की हाइट पर कमेंट करने पर नेहा ने जय भानुशाली पर तंज करते हुए लिखा- "किसी ने प्रतीक को छोटा कहा और गालियां दी. मुझे याद है कि शो में मुझे कितना शर्मसार किया गया था, जबकि ज्यादातर लोग इंटरनेट पर जश्न मना रहे थे. जब करण जौहर मेरे लिए खड़े हुए तो उसे नेपोटिज्म बोल दिया गया. मुझे पूरा यकीन है कि इस वीकेंड के वार में सही स्टैंडर्ड सेट होंगे. "
शो में पहले हफ्ते ही हो रहा हंगामा
बता दें कि इस बार बिग बॉस 15 के घर में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है. शो के पहले हफ्ते में ही कंटेस्टेंट्स जरूरत से ज्यादा एग्रेसिव हो रहे हैं. प्रतीक सहजपाल ज्यादातर लोगों के निशाने पर हैं. प्रतीक की हर दिन किसी ना किसी से लड़ाई हो रही है. शो के पहले हफ्ते में ही इतना ड्रामा देखने को मिल रहा है तो आगे कितना ड्रामा मच सकता है यह देखने वाली बात होगी.