scorecardresearch
 

नेहा होंगी 'किंगफिशर सुपरमॉडल्स 2' की एंकर

एक्‍ट्रेस नेहा धूपिया मॉडल हंट शो 'किंगफिशर सुपरमॉडल्स 2' की एंकर बन गई हैं, जिसमें वह 10 सुपरमॉडल की मेंटोर भी होंगी. 'किंगफिशर सुपरमॉडल्स 2' 8 नवंबर से टीवी पर ऑन एयर हो रहा है.

Advertisement
X
Actress Neha Dhupia
Actress Neha Dhupia

एक्‍ट्रेस नेहा धूपिया मॉडल हंट शो 'किंगफिशर सुपरमॉडल्स 2' की एंकर बन गई हैं, जिसमें वह 10 सुपरमॉडल की मेंटोर भी होंगी. 'किंगफिशर सुपरमॉडल्स 2' 8 नवंबर से टीवी पर ऑन एयर हो रहा है.

यह शो 13 एपिसोड्स में दिखाया जाएगा. इसमें सुपरमॉडल का खिताब अपने नाम कराने के लिए जी-जान लगाने वालीं दिलकश मॉडलों के ग्‍लैमर्स फोटोशूट देखने को मिलेंगे.

Advertisement

नेहा ने एक इंटरव्‍यू में इस शो के बारे में बात करते हुए कहा, 'इस शो की एंकरिग करने का एक्‍सपीरियंस बहुत शानदार रहा. इसके अलावा सभी टैलेंटेड मॉडल्‍स को परफॉर्म करते देखना मजेदार था.'

'किंगफिशर सुपरमॉडल्स' शो के पहले सीजन की मेजबानी मॉडल-एक्‍ट्रेस लिसा हेडन ने की थी और इस शो का नाम 'हंट फॉर द किंगफिशर कैलेंडर गर्ल' था.

Advertisement
Advertisement