पॉपुलर सिंगर नेहा कक्कड़ को फैंस लंबे वक्त से स्क्रीन पर मिस कर रहे हैं. लेकिन अब आपकी उदासी बहुत जल्द खुशियों में बदलने वाली है. क्योंकि नेहा कक्कड़ सिंगिंग रियलिटी शो सुपरस्टार सिंगर 2 के अपकमिंग एपिसोड में गेस्ट बनकर आएंगी.
कंटेस्टेंट की सिंगिंग की फैन हुईं नेहा
सुपरस्टार सिंगर 2 का प्रोमो सामने आया है जिसमें नेहा कक्कड़ को फैंस इमोशनल होते हु्ए देखेंगे. 11 साल के कंटेस्टेंट मणि ने सिंगिंग की मल्लिका नेहा कक्कड़ के सामने उनका हिट सॉन्ग 'माही वे' गाया. इसके बाद जो हुआ आप उसकी कल्पना नहीं कर सकते. नेहा को कंटेस्टेंट की सिंगिंग इतनी पसंद आई कि वो अपने आंसू रोक ही नहीं पाईं और फूट फूटकर रोने लगीं. नेहा कक्कड़ 11 साल के इस कंटेस्टेंट की सिंगिंग से काफी इंप्रेस हुईं.
नेहा हुईं इमोशनल
नेहा ने मणि की परफॉर्मेंस खत्म होने के बाद उसकी तारीफों के पुल बांधे. नेहा ने इमोशनल होते हुए कहा- मैंने ये गाना हजारों कंसर्ट में परफॉर्म किया है. मैं कभी ऐसा नहीं गा सकती जैसा आपने आज गाया है. नेहा ने कंटेस्टेंट मणि को गले से लगाया. मणि की सिंगिंग ने नेहा कक्कड़ ही नहीं बल्कि जज हिमेश रेशमिया के भी होश उड़ा दिए. जब मणि स्टेज पर गा रहे थे नेहा कक्कड़ उनके लिए हूटिंग रही थीं. कंटेस्टेंट मणि के दर्दभरे सुरों ने नेहा कक्कड़ का दिल जीत लिया. इस स्पेशल एपिसोड को आप शनिवार-रविवार रात 8 बजे सोनी टीवी पर देख सकते हैं.
रियलिटी शो से स्टार बनीं नेहा
बात करें नेहा कक्कड़ की तो, उनका गाना 'माही वे' जबरदस्त हिट हुआ था. नेहा आज बड़ा नाम हैं मगर उनके करियर की शुरुआत भी सिंगिंग रियलटी शो से ही हुई थी. नेहा कक्कड़ पहले जागरण में गाया करती थीं. वे इंडियन आइडल के दूसरे सीजन में दिखी थीं. नेहा ये शो जीत तो नहीं पाई थीं मगर उन्होंने अपनी गायिकी से लोगों का दिल जरूर जीता था.
ये उनका सिंगिंग हुनर ही है कि नेहा आज पहचान की मोहताज नहीं हैं. फिल्मों में गाने के अलावा नेहा के म्यूजिक सिंगल्स भी रिलीज होते हैं. नेहा के गाने पार्टियों की शान होते हैं और रिलीज के साथ ही हिट हो जाते हैं. नेहा ने आजकल अपने प्रोजेक्ट्स कुछ कम जरूर कर दिए हैं. मगर अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल और कंसर्ट के जरिए नेहा फैंस को एंटरटेन करने का मौका नहीं छोड़ती हैं.