इंडिया आयडल सीजन 11 में होस्ट आदित्य नारायण और जज नेहा कक्कड़ का रिलेशनशिप शो की यूएसपी बन चुका है. आदित्य शो पर कई बार नेहा से अपने प्यार का इजहार करते रहे हैं. कभी वो नेहा के लिए रोमांटिक गाना गाते हैं तो कभी उन्हें बांहों में उठाकर रोमांटिक गाने पर डांस करते हैं. दोनों के परिवारवाले भी इस रिश्ते को मंजूरी दे चुके हैं. नेहा जहां शो पर चल रहे घटनाक्रम से खुश और हैरान हैं वही उन्होंने आदित्य की मां को गलती से 'सासू मां' कहकर फैंस को खुश होने का एक और मौका दे दिया.
बता दें कि इंडियन आयडल 11 में बीते हफ्ते बॉलीवुड के टॉप सिंगर्स उदित नारायण और अलका याग्निक आए थे. दोनों ने कंटेस्टेंट्स की परफॉरमेंस पर अपनी राय रखी. इसके अलावा उदित नारायण की पत्नी दीपा नारायण भी पहुंची थीं. नेहा कक्कड़ को आदित्य के माता-पिता उदित नारायण और दीपा नारायण काफी पसंद करते हैं. दोनों ने नेहा को आशीर्वाद भी दिया था.
View this post on Instagram
#adityanehakishaadi #adityanarayan #AdityawedsNeha #nehakakkar #nehaditya 💕
इस एपिसोड के दौरान दीपा नारायण ने नेहा को कहा कि उनका बेटा अक्सर नेहा के बारे में घर पर बात करता है इसी के चलते उन्हें नेहा की अच्छी आदतों के बारे में मालूम चला था. उन्होंने नेहा से कहा कि वे एक ऐसी लड़की है जिन्हें वे हमेशा से ही एक बहू के तौर पर देखना चाहती थीं. इतना सुनने के बाद नेहा उन्हें थैंक्स सासू मां बोलती है. ये सुनकर आदित्य और उनके पेरेंट्स काफी खुश होते हैं और उनसे एक फैमिली फोटोग्राफ की मांग करते हैं. नेहा इसके बाद आदित्य की फैमिली के साथ तस्वीरें भी खिंचवाती हैं.
14 फरवरी को शादी रचाएगा ये स्टार कपलView this post on Instagram
2nd part Neha ne bhi haan bol diya🤣💕 #adityanarayan #nehakakkar #nehaditya
शो पर इसी दौरान नेहा कक्कड़ के मां-बाप भी रिश्ता लेकर पहुंच गए थे. नेहा के मां-बाप ने आदित्य को आशीर्वाद दिया और कहा कि अब तो वो रिश्ता पक्का करके ही जाएंगे. इस बीच आदित्य ने नेहा संग शादी की डेट का ऐलान भी करते हुए बताया था कि वे 14 फरवरी 2020 को शादी करने जा रहे हैं. नेहा और आदित्य नारायण की शादी को लेकर हो रहे ड्रामा के चलते ये शो टीआरपी रेटिंग्स में भी काफी ऊपर पहुंच गया है. पिछले हफ्ते ये शो टॉप 10 की लिस्ट में शामिल होने में नाकाम रहा था लेकिन 2020 के पहले हफ्ते में ये शो 6949 इंप्रेशन्स के साथ चौथे नंबर पर रहा है. देखना ये भी होगा कि कहीं नेहा और आदित्य के प्यार का नाटक सच न हो जाए.