गायक-संगीतकार विशाल ददलानी ने अपनी 'इंडियन आइडल' की को-जज नेहा कक्कड़ की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह गायन आधारित शो की पूर्व प्रतियोगी से इतने प्रभावित हैं कि उनसे सुझाव लेना चाहते हैं. सफल गायिका नेहा ने वर्ष 2006 में शो पूरा किया था.
ददलानी ने कहा, "नेहा की कहानी अद्भुत है. वह उसी शो की निर्णायक बनी हैं, जिसकी प्रतियोगी बनी थीं, यह एक उल्लेखनीय उपलब्धि है." उन्होंने कहा, "मैं किसी भी टेलीविजन शो में कभी भी प्रतियोगी नहीं रहा हूं. मैं कई कॉलेज प्रतियोगिताओं का हिस्सा रहा हूं और टीवी शो का हिस्सा बनना बहुत अलग बात है." ददलानी का मानना है रियलिटी शो का प्रतियोगी बनने के लिए मेहनत और समर्पण होता है.
इंडियन आइडल के सेट पर यूं मना नेहा कक्कड़ का जन्मदिन
टीवी सीरियल इंडियन आइडल अपने 10वें सीजन के साथ धूम मचाने को तैयार है. शो को इस बार नेहा कक्कड़, विशाल डाडलानी और अनु मलिक जज कर रहे हैं. इसी बीच इंडियन आइडल के सेट पर जज गायिका नेहा कक्कड़ का जन्मदिन मनाया गया.