इंडियन आइडल 13 (Indian Idol season 13) की शुरुआत होने वाली है. नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) इस शो में एक बार फिर जज की भूमिका निभाती नजर आएंगी. शनिवार को इस शो की शुरुआत होने जा रहे हैं. शो का नया प्रोमो वीडियो सामने आया है. इसमें नेहा कक्कड़ के पुराने दोस्त विनीत सिंह को ऑडिशन देते हुए देखा जा सकता है. दोस्त को देख नेहा ने उन्हें जज करने से मना कर दिया.
नए प्रोमो में लखनऊ के विनीत सिंह स्टेज पर आते दिखते हैं. उन्हें देख नेहा कक्कड़ सरप्राइज हो गईं. विनीत स्टेज पर गिटार लेकर आए. उनसे बात करने के बाद नेहा कक्कड़ कहती है- उससे पहले विनीत सिंह आया था एक शो पर, और वो उस शो का स्टार बना था. तो मैं जज नहीं कर सकती आपको.' नेहा की यह बात सुनकर जज विशाल डडलानी शॉक हो जाते हैं.
विनीत अपनी कहानी सुनाते हुए इमोशनल होते हैं. इसके बाद विनीत ने नेहा कक्कड़ को खुद को जज करने के लिए मनाया भी. उन्होंने कहा, 'नेहा अपने मेहनत की वजह से इतने ऊंचे मकाम पर पहुंची हैं.' इसके बाद नेहा उन्हें गाने के लिए कहती हैं. वह कहती हैं, 'विनीत, तू गए दे.'
सोशल मीडिया पर प्रोमो को शेयर करते हुए इंडियन आइडल की टीम ने कैप्शन लिखा, 'जज नेहा मिलीं उनके पुराने दोस्त से. वो भी इंडियन आइडल के मंच पर.' इस प्रोमो को देखकर फैन काफी एक्साइटेड हो गए हैं. एक फैंस ने कमेंट किया, ' विनीत सिंह स्टार हैं. उनका इंतजार तो लंबे समय से था.' एक और ने कमेंट किया, 'ओह माय गॉड, सही में.'
नेहा कक्कड़ बॉलीवुड की हिट सिंगर बनने से पहले नागरातों में गाया करती थीं. उन्होंने इंडियन आइडल के सीजन 2 में हिस्सा भी लिया था. इसके बाद उन्हें इंडस्ट्री में करियर बनाने का मौका मिला और वह रीमेक सॉन्ग्स की रानी बन गईं. 'आंख मारे', 'कर गई चुल', 'काला चश्मा', दिलबर' और 'हाय गर्मी' जैसे फेमस गानों को नेहा ने गाया है. इंडियन आइडल 13 को नेहा के साथ विशाल डडलानी और हिमेश रेशमिया जज करने वाले हैं.