scorecardresearch
 

VIDEO: बिना मेकअप नजर आईं नेहा कक्कड़, पति रोहनप्रीत बोले- सबसे सुंदर

नेहा कक्कड़ ने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वह बिना मेकअप के नजर आ रही हैं. यह वीडियो सुबह उठने के बाद नेहा ने बनाया है. बैकग्राउंड में रोहनप्रीत सिंह, टोनी कक्कड़ का गाना 'तुम जैसी हो' गुनगुना रहे हैं. गाना सुनकर नेहा का चेहरा खिल जाता है.

Advertisement
X
नेहा कक्कड़
नेहा कक्कड़

सिंगर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह जबसे शादी के बंधन में बंधे है, सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरते नजर आते हैं. दोनों अपने प्यार, कपल आउटिंग्स और वीडियोज से फैन्स का दिल जीत रहे हैं. दोनों के लाखों की तादाद में फैन्स हैं. ये कभी रिलेशनशिप गोल्स देने से पीछे हटते नजर नहीं आते हैं. फैन्स को बतौर कपल एक अच्छा उदाहरण देते भी दिखाई देते हैं. नेहा कक्कड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नेहा नैचुरल ब्यूटी फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. बैकग्राउंड में रोहनप्रीत सिंह उनके लिए गाना गा रहे हैं. वीडियो के खत्म होने से पहले नेहा कहती नजर आ रही हैं, "आई लव यू, बेबी."

Advertisement

वीडियो में दिखा नेहा का नो-मेकअप लुक
नेहा कक्कड़ ने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वह बिना मेकअप के नजर आ रही हैं. यह वीडियो सुबह उठने के बाद नेहा ने बनाया है. बैकग्राउंड में रोहनप्रीत सिंह, टोनी कक्कड़ का गाना 'तुम जैसी हो' गुनगुना रहे हैं. गाना सुनकर नेहा का चेहरा खिल जाता है. इस पर नेहा कहती हैं, "आई लव यू, बेबी". वहीं, रोहनप्रीत रिप्लाई देते हुए कहते हैं, "आई लव यू टू".

नेहा ने लिखा यह कैप्शन
नेहा ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "तुम जैसी हो, तुम सुंदर हो. पति रोहनप्रीत सिंह बैकग्राउंड में गाना गा रहे हैं जो ओरिजिनल गाना गाया और लिखा टोनी कक्कड़ भइया ने है. कोई फिल्टर नहीं लगाया हुआ है." रोहनप्रीत सिंह ने वीडियो पर कॉमेंट करते हुए लिखा, "सबसे सुंदर, आई लव यू टू द मून एंड बैक." फैन्स को भी नेहा कक्कड़ का यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है. 

Advertisement

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत के बीच हुई जमकर 'लड़ाई', इंटरनेट पर वायरल हो रहा वीडियो

बता दें कि 24 अक्टूबर 2020 के दिन नेहा और रोहनप्रीत सिंह ने सात फेरे लिए थे. 9 अक्टूबर को नेहा ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैन्स को रिलेशनशिप में होने की खबर दी थी. इसके बाद इन्होंने अचानक शादी के बारे में फैन्स को बताया था. शादी के दौरान नेहा कक्कड़ का एक गाना रिलीज हुआ था, जिसका नाम था 'नेहू द व्याह'. नेहा ने यह गाना अपनी शादी के लिए ही लिखा था. 

 

Advertisement
Advertisement