पॉपुलर सिंगर नेहा कक्कड़ अपने भाई टोनी कक्कड़ के साथ जल्द ही टीवी के कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस ओटीटी' पर नजर आने वाली हैं. दरअसल, करण जौहर के साथ वह 'संडे का वार' एपिसोड में स्टेड शेयर करती नजर आएंगी. इसके अलावा वह घर के अंदर भी जाएंगी. निहा और टोनी दोनों ही अपने नए म्यूजिक वीडियो का प्रमोशन करने के लिए वहां पहुंचेंगे. इसके साथ ही नेहा कक्कड़ अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ा भी एक राज खोलेंगी.
नेहा करेंगी खुलासा
स्पॉटब्वॉय को एक सूत्र ने बताया है कि नेहा कक्कड़ ओवर द टॉप अनाउंमेंट करने वाली हैं, जो कि उनकी प्रेग्नेंसी से जुड़ी खबर है. सूत्र ने कहा कि नेहा कक्कड़ बिग बॉस के सेट पर नजर आएंगी. वह अपनी प्रेग्नेंसी के साथ नए म्यूजिक वीडियो को प्रमोट करती दिखाई देंगी. बता दें कि नेहा ने साल 2020 अक्टूबर में रोहनप्रीत सिंह के साथ सात फेरे लिए थे. दिसंबर के महीने में दोनों का एक वीडियो रिलीज हुआ था, जिसमें वह बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आई थीं.
सोशल मीडिया पर इस दौरान की कई फोटोज वायरल हुई थीं. बाद में पता चला था कि यह अवतार नेहा ने अपने नए म्यूजिक वीडियो के लिए लिया था. गाना का नाम 'ख्याल रखयाकर' था. फैन्स कयास लगा रहे हैं कि कहीं इस बार भी नेहा कक्कड़ कुछ इसी तरह की टैक्टिक्स तो नहीं अपनाने वाली हैं. फैन्स आने वाले 'बिग बॉस ओटीटी' के एपिसोड को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.
घरेलू हिंसा के आरोपों से घिरे हनी सिंह, नेहा कक्कड़ संग लाने जा रहे नया गाना 'कांटा लगा'
हनी सिंह, सिंगर नेहा कक्कड़ और उनके भाई टोनी कक्कड़ का नया गाना रिलीज हो चुका है, जिसका नाम 'कांटा लगा' है. गाने के फर्स्ट लुक को हनी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था. इस पोस्टर में टोनी कक्कड़, नेहा कक्कड़ और हनी सिंह स्टाइलिश अंदाज में नजर आ रहे थे. हनी सिंह ने बताया था कि उनके नए गाने का टीजर, 2 सितंबर को रिलीज होना तय हुआ है, लेकिन सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के कारण इसके टीजर रिलीज को टाल दिया गया था.