scorecardresearch
 

वीडियो में नेहा कक्कड़ का बेबी बंप देख सास भी हो गई थीं हैरान, बोलीं- बेटा गुड न्यूज जल्दी नहीं हो गई

अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों पर नेहा ने कहा, 'सच बताऊं तो जब गाना आया था 'ख्याल रख्या कर' और उसमें पेट देखकर मम्मी जी कहती हैं- बेटा गुड न्यूज काफी जल्दी नहीं हो गई. मैंने कहा- मम्मी जी कम से कम आप तो ऐसे नहीं बोलो. आप तो सब जानते हो हमारी तो अभी शादी हुई है. अभी मिले हैं. '

Advertisement
X
नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह
नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नेहा कक्कड़ बॉलीवुड की फेमस सिंगर हैं
  • नेहा ने प्रेग्नेंसी पर कही ये बात
  • नेहा की प्रेग्नेंसी की बात पर सास ने ऐसे किया था रिएक्ट

फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ प्रोफेशनल लाइफ के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी अक्सर चर्चा में रहती हैं. नेहा की शादी के बाद कई बार उनकी प्रेग्नेंसी की रयूमर्स भी सामने आ चुकी हैं. अपनी प्रेग्नेंसी की चर्चाओं पर बात करते हुए नेहा कक्कड़ ने द कपिल शर्मा शो में बताया कि 'ख्याल रख्या कर' सॉन्ग में उनका बेबी बंप देखकर उनके हसबैंड की मम्मी ने भी नेहा को सच में प्रेग्नेंट समझ लिया था. 

Advertisement

नेहा ने कपिल के शो में प्रेग्नेंसी पर कही ये बात

अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों पर नेहा ने कहा, 'सच बताऊं तो जब गाना आया था 'ख्याल रख्या कर' और उसमें पेट देखकर मम्मी जी कहती हैं- बेटा गुड न्यूज काफी जल्दी नहीं हो गई. मैंने कहा- मम्मी जी कम से कम आप तो ऐसे नहीं बोलो. आप तो सब जानते हो हमारी तो अभी शादी हुई है. अभी मिले हैं. '

गर्ल गैंग संग आउटिंग एन्जॉय करती दिखीं शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, स्ट्रैपलेस ड्रेस में लगीं गॉर्जियस 

Khatron Ke Khiladi 11: फिनाले वीक में राहुल वैद्य ने अबॉर्ट किया स्टंट, शो से हुए एलिमिनेट


नेहा ने ये भी बताया कि रोहनप्रीत संग जल्दबाजी में हुई उनकी शादी पर भी कई लोगों सवाल उठाए थे. कुछ लोगों ने कहा था कि शायद वो पहले से ही प्रेग्नेंट हैं, इसलिए जल्दी शादी की है. 

Advertisement

रोहनप्रीत से कब और कैसे मिली थीं नेहा
बता दें कि नेहा कक्कड़ अपने लाइफ पार्टनर रोहनप्रीत सिंह से पहली बार पिछले साल अगस्त के महीने में अपना म्यूजिक वीडियो शूट करने के दौरान मिली थीं. उसी दौरान रोहनप्रीत को नेहा पसंद आ गई थीं और उन्होंने नेहा को प्रपोज किया था. इसके बाद अक्टूबर में दोनों ने शादी रचा ली थी. 

 

Advertisement
Advertisement