scorecardresearch
 

ट्रोल्स के निशाने पर इंडियन आइडल जजेस का रोना-धोना, बनाए फनी मीम्स

आजकल यह जजेज के ओवर रिएक्शन को लेकर चर्चा में बना हुआ है. खासकर नेहा कक्कड़ को एपिसोड्स में रोने को लेकर ट्रोल किया जाता है. कंटेस्टेंट्स जब परफॉर्म करते हैं या फिर अपनी स्टोरी के बारे में बताते हैं तो जजेज की आंखें भर आती हैं.

Advertisement
X
नेहा कक्कड़, हिमेश रेशमिया
नेहा कक्कड़, हिमेश रेशमिया

टीवी का पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 12' जबसे अपने नए सीजन के साथ शुरू हुआ है, तभी से यह सुर्खियों में आया हुआ है. किसी ने किसी कारणवश यह फैन्स के निशाने पर है. सोशल मीडिया पर यह शो जमकर ट्रोल हो रहा है. आजकल यह जजेज के ओवर रिएक्शन को लेकर चर्चा में बना हुआ है. खासकर नेहा कक्कड़ को एपिसोड्स में रोने को लेकर ट्रोल किया जाता है. कंटेस्टेंट्स जब परफॉर्म करते हैं या फिर अपनी स्टोरी के बारे में बताते हैं तो जजेज की आंखें भर आती हैं. वह ऑनकैमरा रोना इमोशनल होते नजर आते हैं. 

Advertisement

यह सिंगिंग रियलिटी शो की जगह ड्रामा शो बनता जा रहा है. ट्रोल्स इस शो के जजेज पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया पर जमकर मीम्स शेयर कर रहे हैं. साथ ही उन्हें ओवर एक्टिंग की दुकान बता रहे हैं. बता दें कि कोरोनावायरस के कारण विशाल ददलानी की जगह अनु मलिक ने ली है. वहीं, नेहा कक्कड़ की जगह कई स्पेशल गेस्ट ले चुके हैं. हाल ही में हुए एपिसोड में नेहा की बहन सोनू कक्कड़ को कुर्सी संभालते देखा गया था. देखिए लोगों द्वारा शेयर किए गए मीम्स.

मालूम हो कि 'इंडियन आइडल 12' में इस समय केवल आठ कंटेस्टेंट्स बचे हैं. शो को होस्ट आदित्य नारायण कर रहे हैं. कंटेस्टेंट अंजलि गायकवाड़ को दो हफ्ते पहले ही शो से एलिमिनेट किया गया था, कारण बना था उनका शो का विवादों से घिरना. कहा यह भी जा रहा था कि शानमुखप्रिया को बचाने के लिए शो के मेकर्स ने अंजलि को बाहर का रास्ता दिखाया है. हालांकि, इस पर कोई भी मेकर्स की ओर से न तो बयान आया है और न हीं रिएक्शन. 

Advertisement

हिमेश रेशमिया के गाने सुरूर 2021 को यूजर्स ने बताया महामारी, देखें ट्वीट्स

हिमेश हुए थे इमोशनल
इस बार के वीकेंड एपिसोड में हिमेश रेशमिया की पत्नी सोनिया कपूर ने एक स्पेशल मैसेज भेजा था, जिसके देखकर वह काफी इमोशनल हो गए थे. सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ था. फैन्स को उनका यह प्यार भरा वीडियो काफी पसंद आया था.  

 

Advertisement
Advertisement