टीवी शो 'क्यों रिश्तों में कट्टी-बट्टी' शूट रैपअप हो चुका है, लेकिन इसकी लीड एक्ट्रेस नेहा मार्दा ने इसे 13 अक्टूबर को ही अलविदा कह दिया था. इस शो में लीप देखने को मिलने वाला था. नेहा शो में बड़ी बेटी शुभ्रा के किरदार में नजर आने वाली थीं, लेकिन पर्सनल इमरजेंसी के कारण नेहा को शो बीच में ही क्विट करना पड़ा. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में शो क्विट करने की वजह बताई थी.
नेहा ने रखी अपनी बात
टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में नेहा मार्दा ने कहा, "मैं अपने परिवार से मिलने अक्टूबर के पहले हफ्ते में आई. उस दौरान नवरात्रि का त्योहार चल रहा था. मेरी सास की तबीयत अचानक काफी खराब हो गई. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. उनकी हालत गंभीर है और हम उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. पारिवारिक इमरजेंसी के कारण मैं मुंबई वापस न लौट सकी. ऐसे में शो की शूटिंग भी मैं नहीं कर पाई."
नेहा आगे कहती हैं कि मेरे न आने के कारण चैनल और मेकर्स ने शो को रैपअप करने का निर्णय लिया. प्रोड्यूसर अरविंद बाबल का मैं शुक्रिया अदा करना चाहती हूं और चैनल का भी कि उन्होंने मुझे वापस लौटकर आने के लिए नहीं कहा. मैं शूटिंग नहीं कर पाई, इस बात को भी वे मानें. शूट को इस तरह मोल्ड किया, जिसमें मेरी जरूरत ही नहीं थी.
टीवी की बहू का बिग बॉस में दिखेगा बोल्ड अवतार! जानें कौन है नेहा मार्दा?
बता दें कि खबरें थीं कि नेहा मार्दा रियलिटी शो 'बिग बॉस 15' का हिस्सा होने वाली हैं. खबरों को खारिज करते हुए नेहा ने कहा था कि मुझे हर साल शो के लिए अप्रोच किया जाता है और जब उन्हें पता चला कि मैंने शो क्विट कर दिया है तो उन्होंने मुझे बतौर वाइल्ड कार्ड एंटर करने के लिए कहा. उम्मीद करती हूं कि अगले साल मैं इस शो का हिस्सा बनूं, क्योंकि अभी तो मेरा परिवार ही मेरी प्रायॉरिटी है.