टेलीविजन के पॉपुलर शो अनुपमा में कई अपकमिंग ट्विस्ट आने वाले हैं. पिछले दो साल से ये शो टीआरपी लिस्ट में नबंर वन बना हुआ था. पर मालविका की एंट्री के बाद शो एक अलग ट्रैक पर निकल पड़ा. सीरियल की कहानी अनुज-अनुपमा के रोमांस से हटकर मालविका पर आ गई थी. मालविका के इरीटेटिंग बर्ताव से फैंस काफी नाराज नजर आये. इसलिये शो की टीआरपी भी गिर गई. वहीं अब मेकर्स ने एक बार फिर कहानी में बदलाव करने का फैसला लिया है.
टीवी पर दिखेगा अनुज-अनुपमा का रोमांस
शो में अनुज कपाड़िया की एंट्री के बाद हमेशा आंसू बहाने वाली अनुपमा थोड़ी खुश रहने लगी थी. लोगों को अनुज-अनुपमा की केमिस्ट्री काफी पसंद आ रही थी. तभी मेकर्स ने शो में अनुज की बहन मालविका को लाने का फैसला किया. ऐसा लगा था कि मालविका की एंट्री से शो में बहार आ जायेगी. पर हुआ इसका उल्टा.
मालविका के आने के बाद अनुज-अनुपमा नजदीक आने के बजाये दूर होते गये. अनुज-अनुपमा की दूरियों ने लोगों को परेशान कर दिया. पर अब टेंशन वाली बात नहीं है. शो की कहानी फिर से अनुज-अनुपमा के रोमांस पर आती दिख रही है. सोशल मीडिया पर अनुज-अनुपमा की कई तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं. लोग इनके बीच पनपने वाले प्यार को भी पसंद कर रहे हैं.
चाय पीते हुए Elli AvrRam ने शेयर की तस्वीर, यूजर्स बोले- ठंड लग जाएगी
ये देखिये-
क्या होगी अनुज-अनुपमा की शादी!
शो में भले ही अब तक अनुज-अनुपमा ने खुल कर अपने प्यार का इजहार नहीं किया. पर ये बिना कुछ कहे आंखों-आंखों में सब कह जाते हैं. अनुज और अनुपमा की जोड़ी लोगों को इतना पसंद आ रही है कि वो जल्द से जल्द इन्हें एक होते देखना चाहते हैं. वैसे सच कहा जाये, तो दोनों साथ में काफी अच्छे लगते हैं. अच्छा होगा अगर जनता की मांग पर मेकर्स इन दिनों को हमेशा के लिये एक करा दें.
इस जोड़ी पर आपकी क्या राय है.