टेलीविजन के नबंर वन शो अनुपमा में कई बड़े नये ट्विस्ट आने वाले हैं. गौरव खन्ना के बाद अब शो में अनेरी वजानी की एंट्री होने वाली है. शो में एक तरफ जहां वनराज को अनुपमा की अहमियत पता चलने लगी है. वहीं अनुज कपाड़िया और अनुपमा के बीच प्यार के फूल खिलने लगे हैं. शो के इस पड़ाव पर अनेरी वजानी अपने साथ कई नये धमाके लेकर आ रही हैं, जिसके लिये वो काफी एक्साइटेड भी हैं.
शो में होगी अनेरी वजानी की एंट्री
अनेरी वजानी टीवी के नबंर वन शो अनुपमा में अपनी एंट्री को लेकर काफी खुश हैं. अनेरी वजानी का कहना है कि वो शो के प्रोड्यूसर राजन शाही से मिलने के लिये गई थीं. एक घंटे के अंदर ही उन्होंने अनेरी वजानी को शो के लिये फाइनल कर लिया. वो कहती हैं कि हम साथ काम करने के लिये एक्साइटेड थे और अब फाइनली ये हो रहा है.
Katrina Kaif-Vicky Kaushal की शादी के पास दिखा ड्रोन तो होगा बुरा हाल
वो आगे कहती हैं कि मैंने उनके शो 'और प्यार हो गया' में लीड रोल के लिए ऑडिशन दिया था, लेकिन वो डील नहीं हो पाई. इसके बाद मुझे 'निशा और उसके कजिन्स' में काम करने का मौका मिला और उन्होंने हां कर दी. अनेरी वजानी कहती हैं कि जैसे कहा जाता है कि 'जो कुछ होता है. बेहतर के लिये होता है.'
'मैं प्रेग्नेंट हूं' Ananya Pandey की कजिन ने घरवालों को बताया, मां को लगा झटका, पापा बोले...
किरदार नहीं है फाइनल
अनुपमा में अनुपमा और अनुज की जोड़ी को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. फैंस चाहते हैं कि अनुपमा और अनुज एक हो जायें. अब क्या शो में अनेरी वजानी की एंट्री अनुज और अनुपमा के मिलन के हो रही है या फिर उनके आने से अनुपमा की जिंदगी में आयेगी नई दिक्कत. ये तो आने वाले वक्त में ही पता चल पायेगा.
जब तक के लिये फैंस सिर्फ और सिर्फ इंतजार कर सकते हैं.