स्टार प्लस के चर्चित टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा की आंखों की रोशनी जल्द ही लौट आएगी. डॉक्टर ने अक्षरा की आंखों का चेकअप करने के बाद घरवालों के ये खुशखबरी सुनाई.
एक तरफ जहां अक्षरा के लिए सभी खुश हैं तो दूसरी ओर कहानी में दांवपेंच का सिलसिला खत्म नहीं हुआ है. नैतिक के सौतेले भाई ने फिर घरवालों के साथ गद्दारी करते हुए अक्षरा के अंधेपन का फायदा कर उठाकर उससे कुछ पेपर में साइन करा लिए हैं.
इस बात को देखते हुए नैतिक अक्षरा के लिए नई केयरटेकर ले आया है. अब क्या होगा इस सीरियल में नया ट्विस्ट देखिए इस वीडियो में.