'ये रिश्ता क्या कहलाता है' टीवी शो की कहानी में रोज नए ट्विस्ट आते हैं और ऐसा ही कुछ देखा 'सास बहू और बेटियां' की टीम ने इस शो के सेट पर. यहां पर अक्षरा को कुछ गुंडों ने घेर लिया था और अक्षरा को खतरे में देखकर नैतिक को इतना गुस्सा आ गया कि वह एंग्री यंग मैन बन और उन्होंने उन गुंडों की जमकर पिटाई कर दी.
मजारा जाने के लिए 'सास बहू ओर बेटियां' की टीम ने की नैतिक से. नैतिक ने बताया कि अक्षरा एक बच्चे को गुंडों से बचा रही थीं जो उस बच्चे को किडनैप करने की कोशिश कर रहे थे.
जैसा कि आप सब जानते हैं शो में अक्षरा की आंखों की रोशनी जा चुकी है जिसकी वजह से उन गुंडों ने शिकार बनाना चाह रहे थे. अपने मां पापा को बचाने के लिए नक्ष भी पुलिस को लेकर वहां पहुंच गए और उन्होंने अपने मां पापा की जान को गुंडों से बचा लिया.