scorecardresearch
 

प्रज्ञा ने कर दी अपने आशिक की पिटाई...

जीटीवी के टॉप रेटिंग शो 'कुमकुम भाग्‍य' में एक और ड्रामा आने वाला है जिसमें प्रज्ञा अपने फर्जी प्रेमी चंपक से बदलता लेती नजर आ रही हैं...

Advertisement
X
सृष्टि झा
सृष्टि झा

Advertisement

टीवी शो 'कुमकुम भाग्‍य' में प्रज्ञा और अभि के बीच की दूरियां कम होती नजर नहीं आ रही हैं. तुन की नई चाल में फंसी प्रज्ञा अपने आशिक चंपक से पूरी तरह परेशान हैं. इस ड्रामे में लगने वाला है एक और नया तड़का.

तनु ने प्रज्ञा के खाने में कुछ मिला दिया है और इसे खाने के बाद वह बेहोश हो जाती है. इसी बात का फायदा उठाकर चंपक अपने प्‍यार का इजहार करने प्रज्ञा के पास आता है. इस प्‍यार के पीछे तुन और चंपक की साजिश शामिल है. तुन की बेहोशी का फायदा उठाकर वह वीडियो शूट कर लेते हैं. प्रज्ञा उनकी इस साजिश को तो नहीं रोक पाती लेकिन वह अपने करीब आते चंपक की जमकर पिटाई कर देती है.

प्रज्ञा बेहोशी के बाद भी एक डंडे से चंपक की जमकर पिटाई करती है और उसे अपने कमरे से भगाकर ही दम लेती है. अब ये देखना मजेदार होगा कि तुन की चाल किस हद तक कामयाब हो पाएगी.

Advertisement
Advertisement