जी टीवी के पसंदीदा शो 'कुमकुम भाग्य' में अभि और प्रज्ञा के बीच की दूरियां कम होने की जगह बढ़ती ही जा रही हैं. तुन का सच सामने आने बाद भी वह बदली नहीं है और उसकी शातिर चाल में एकबार फिर प्रज्ञा फंस गई. इस बार अभि और प्रज्ञा के बीच दूरी बनाने के लिए आ गया है एक नया किरदार जिसका नाम चंपक है.
अभि और प्रज्ञा के घर में चल रही पार्टी में आए इस मेहमान का दावा है कि वह और प्रज्ञा एक-दूसरे से प्यार करते हैं. उसकी ये बात सुनकर पूरा परिवार हैरान है और उससे भी ज्यादा परेशान हैं प्रज्ञा क्योंकि उसे खुद बारे में पता नहीं है. चंपक की बातों में आकर और तुन के भड़काने पर अभि गुस्से में आकर अपनी बीवी प्रज्ञा पर हाथ उठाने की भी कोशिश कर देता है.
जहां एक बार फिर से अभि के विश्वास को चोट पहुंची है तो वहीं प्रज्ञा का दिल भी टूट गया है. वह अभि के ऐसे बर्ताव से बहुत दुखी है और इसलिए उसे सहारा देने के लिए दादी आ गई हैं. अब आगे देखना मजेदार होगा कि क्या तुन अपनी चाल में कामयाब हो जाएगी या फिर चंपक का सच सबके सामने आ जाएगा...