scorecardresearch
 

निया शर्मा ने रवि दुबे को बताया बेस्ट किसर, जमाई राजा 2.0 में दिया था अंडरवाटर किसिंग सीन

जमाई राजा 2.0 से रवि दुबे और निया शर्मा का ये इंटेंस किसिंग सीन वायरल हो गया. दादासाहब फाल्के अवॉर्ड 2021 में स्टेज अपीयरेंस के दौरान निया शर्मा ने रवि दुबे को बेस्ट किसर कहा.

Advertisement
X
निया शर्मा
निया शर्मा

रवि दुबे और निया शर्मा टीवी के सबसे लोकप्रिय कपल्स (ऑनस्क्रीन) में से एक हैं. दोनों की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. सोशल मीडिया पर अपनी रोमांटिक तस्वीरों के लिए सुर्खियों में रहे रवि दुबे और निया शर्मा इन दिनों जमाई राजा 2.0 सीजन 2 के ट्रेलर को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं. हाल ही में एक अवॉर्ड शो के दौरान निया शर्मा ने अपने जमाई राजा कोस्टार रवि दुबे को बेस्ट किसर कहा. मालूम हो कि दोनों ने जमाई 2.0 के लिए एक अंडरवाटर किसिंग सीन शूट किया था.

Advertisement

जमाई राजा 2.0 से रवि दुबे और निया शर्मा का ये इंटेंस किसिंग सीन वायरल हो गया. दादासाहब फाल्के अवॉर्ड 2021 में स्टेज अपीयरेंस के दौरान निया शर्मा ने रवि दुबे को बेस्ट किसर कहा. निया के इस बयान से जहां ऑडियंस में हंसी के ठहाके गूंज उठे.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90)

मालूम हो कि एक इंटरव्यू में रवि दुबे की पत्नी सरगुन मेहता ने ऑन स्क्रीन किसेज को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. सरगुन ने कहा था कि बहुत से लोग मुझसे ये सवाल पूछते हैं कि लेकिन मैं आपको पता दूं कि मुझे इन चीजों का बुरा नहीं लगता है. बल्कि मैं आपको पता दूं कि जब रवि ने जमाई राजा 2 की थी तो उसमें रवि और निया के बीच बहुत से किसिंग सीन थे तो जो एक बात मैंने उस वक्त रवि से कही वो यही थी कि एक अच्छे किसर बनना.

Advertisement

मैं कभी जेलस नहीं होती

रवि की पत्नी ने कहा कि कल को ऐसा ना हो कि वो आकर कहे कि तुम एक अच्छे किसर नहीं हो. रवि की पत्नी सरगुन ने कहा कि ये उसके काम का हिस्सा है और उसके काम को लेकर मैं कभी जेलस नहीं हो सकती हूं. मुझे याद है कि कई बार उसके प्रोड्यूसर्स ने मुझे कॉल किया है कि वो इस तरह के सीन करने से मना कर रहा है लेकिन आप प्लीज इस बात को समझिए कि शो के लिए ये सीन बहुत जरूरी है.

 

Advertisement
Advertisement