scorecardresearch
 

Nia Sharma ने पोल डांस को बताया 'मौत का फरमान', खतरनाक स्टेप करती आईं नजर

इन वीडियो को शेयर करते हुए निया लिखती हैं, "कौन इसे 'पोल डांसिंग' कहता है, क्योंकि यह तो मौत का फरमान है. यह डांस फॉम ऐसा है कि आप अपना खुद का डेथ वॉरंट इसमें साइन करते हैं. @lipsa893 इसके लिए बिल्कुल भी जिम्मेदार नहीं हैं."

Advertisement
X
निया शर्मा
निया शर्मा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • काफी मुश्किल है पोल डांस फॉम
  • फैन्स-सेलेब्स कर रहे निया को मोटिवेट

टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस निया शर्मा आजकल पोल डांसिंग सीख रही हैं. इसकी कई झलकियां एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर फैन्स संग शेयर भी की हैं. पोल डांस काफी मुश्किल फॉम है. देखने में यह जितना आसान लगता है, उतना ही इसमें बॉडी से ग्रिप बनाकर रखना मुश्किल होता है. निया शर्मा ने दो वीडियोज शेयर किए हैं, जिसमें पहले वीडियो में एक्ट्रेस हाथ से ग्रिप बनाते हुए पैरों को हवा में रखती हैं और गोलाई में घूमती नजर आती हैं. 

Advertisement

निया ने शेयर किए दो वीडियोज
दूसरे वीडियो में निया शर्मा सिर के बल हवा में रहकर अपने पैर की मदद से ग्रिप बनाने की कोशिश करती हैं, लेकिन वह इसमें सक्सेसफुल नहीं हो पातीं. निया, एक ट्रेनर की मदद से ही यह पोल डांस फॉम सीख रही हैं. पिंक शॉर्ट्स और व्हाइट स्पोर्ट्स ब्रा में निया नजर आ रही हैं. इन वीडियो को शेयर करते हुए निया लिखती हैं, "कौन इसे 'पोल डांसिंग' कहता है, क्योंकि यह तो मौत का फरमान है. यह डांस फॉम ऐसा है कि आप अपना खुद का डेथ वॉरंट इसमें साइन करते हैं. @lipsa893 इसके लिए बिल्कुल भी जिम्मेदार नहीं हैं."

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90)

निया शर्मा के इस डांस वीडियो पर टीवी इंडस्ट्री के कई सेलेब्स रिएक्ट कर रहे हैं. अर्जुन बिजलानी ने लिखा कि तुम ठीक हो जाओगी. वहीं, रुबीना दिलैक ने कहा, "बाओ गर्ल. तुम शानदार होती नजर आ रही हो." इसके अलावा फैन्स को भी निया की यह मेहनत पसंद आ रही है. 

Advertisement

टीवी से दूर हैं Nia Sharma, बोलीं- नहीं जानती कि मेरे पास काम आ क्यों नहीं रहा है

बोल्ड लुक्स और दिलकश अदाओं से फैन्स के दिलों को घायल करने वाली निया शर्मा इन दिनों अपने नए गाने 'फूंक ले' को लेकर भी चर्चा में हैं. निया के इस गाने को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. इंस्टाग्राम पर 'फूंक ले' सॉन्ग पर फैन्स से लेकर सेलेब्स तक अपने रील्स वीडियो शेयर कर रहे हैं. 'फूंक ले' सॉन्ग में निया ने धमाकेदार डांस किया है. गाने की सक्सेस के बाद अब निया ने पोल डांस सीखना शुरू कर दिया है. 

 

Advertisement
Advertisement