scorecardresearch
 

Nia Sharma ने 'चोली के पीछे क्‍या है' गाने पर किया जबरदस्त डांस, मूव्स-एक्सप्रेशंस से उड़ाये होश

निया शर्मा इन दिनों पोल डांस सीखने में काफी मेहनत कर रही हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने पोल डांस प्रैक्टिस वीडियो भी शेयर किया था. डांस के प्रति निया शर्मा का जुनून देख कर लगता है कि न जाने वो क्या करके मानेंगी. अब आते हैं उनके डांस वीडियो पर.

Advertisement
X
निया शर्मा
निया शर्मा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • निया शर्मा का धमाकेदार डांस
  • फैंस को पसंद आई निया की अदा

टेलीविजन शोज पर अपनी अदाकारी का जादू चलाने वाली निया शर्मा इन दिनों अपने म्यूजिक वीडियोज को लेकर चर्चा में हैं. निया शर्मा टीवी की सबसे पॉपुलर स्टार्स में से एक हैं, जो अपने ग्लैमरस लुक के साथ-साथ बेबाक अंदाज के लिये जानी जाती हैं. निया की खास बात ये है कि वो बिजी रह कर भी सोशल मीडिया के जरिये फैंस से जुड़ी रहती हैं. 

Advertisement

निया ने शेयर किया डांस 
निया शर्मा इन दिनों पोल डांस सीखने में काफी मेहनत कर रही हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने पोल डांस प्रैक्टिस वीडियो भी शेयर किया था. डांस के प्रति निया शर्मा का जुनून देख कर लगता है कि न जाने वो क्या करके मानेंगी. अब आते हैं उनके डांस वीडियो पर. निया शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक डांस वीडियो शेयर किया है. गाने में उनके शानदार मूव्स देखने लायक हैं. 

Shah Rukh Khan के 'मन्नत' से कम नहीं Nawazuddin Siddiqui का आलीशान बंगला 'नवाब', तस्वीरें देख कहेंगे Wow

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90)

लाखाों-करोड़ों दिलों की धड़कन निया शर्मा इस बार 'चोली के पीछे क्‍या है' गाने पर अपनी कमर मटकाती दिखीं. वीडियो में वो अपने मूव्स और एक्सप्रेशंस से लोगों का दिल जीतती दिख रही हैं. निया का डांस देख कर मन में सबसे पहला ख्याल यही आया कि ये इतने मुश्किल स्टेप्स इतनी आसानी से कैसे कर लेती हैं. पर लगता है कि निया के लिये नामुमकिन कुछ नहीं है. 

Advertisement

Bigg Boss विनर बनने से फिर चूकीं Rashmi Desai, टॉप-5 में नहीं मिली जगह! ऐसी है चर्चा

डांस वीडियो में पास हुईं निया 
ऐसा कभी नहीं हुआ है कि निया अपने डांस स्टेप्स से लोगों को निराश करें. अबकी बार भी ऐसा ही हुआ. स्पोर्ट्स ब्रा और ब्लैक टाइट्स पहने निया शर्मा ने इतना परफेक्ट डांस किया है कि देखने वाले बस देखते रह जायें. निया की इस अदा पर उनके फैंस ढेर सारा प्यार लुटाते दिख रहे हैं. यही कारण है कि उनकी इंस्टा रील को अब तक 1 लाख 90 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. 

आपने डांस वीडियो देखा या नहीं?


 

Advertisement
Advertisement