scorecardresearch
 

Phoonk Le: ऑटोरिक्शा ड्राइवर्स संग निया शर्मा ने किया सड़क पर डांस, यूजर्स बोले- मास्क पहनो

एक्ट्रेस ने ऑटोरिक्शा ड्राइवर्स संग डांस करते हुए इस सॉन्ग को प्रमोट करने का प्रयास किया है. निया शर्मा मुंबई की सड़कों पर रिक्शा वालों संग इस गाने पर डांस करती नजर आई हैं. इस दौरान का एक्ट्रेस का एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
निया शर्मा
निया शर्मा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • निया शर्मा ने किया ऑटोरिक्शा वालों संग डांस
  • लेटेस्ट सॉन्ग 'फूंक ले' को प्रमोट करती आईं नजर

टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा अपने लेटेस्ट सॉन्ग 'फूंक ले' को प्रमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. निया ने कुछ दिनों पहले अपना इस सॉन्ग को 'बिग बॉस' के स्टेज पर प्रमोट किया था. इसके बाद वह एक पान-बीड़ी की दुकान पर इसे प्रमोट करती नजर आई थीं. अब एक्ट्रेस ने ऑटोरिक्शा ड्राइवर्स संग डांस करते हुए इस सॉन्ग को प्रमोट करने का प्रयास किया है. निया शर्मा मुंबई की सड़कों पर रिक्शा वालों संग इस गाने पर डांस करती नजर आई हैं. इस दौरान का एक्ट्रेस का एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है. 

Advertisement

ब्लैक टाइट्स और व्हाइट क्रॉप टॉप के साथ निया ने ब्लैक पेंसिल हील्स कैरी की हुई हैं. बालों को खुला रखा है और न्यूड मेकअप से अपने लुक का कम्प्लीट किया हुआ है. आंखों पर काला चश्मा लगाकर निया ऑटोरिक्शा ड्राइवर्स संग अपने लेटेस्ट सॉन्ग 'फूंक ले' पर थिरकती नजर आ रही हैं. पीछे खासी और व्हाइट ड्रेस में ऑटोरिक्शा ड्राइवर्स दिखाई दे रहे हैं. 

ट्रोल हुईं निया शर्मा
बस फिर देर किस बात की थी, निया शर्मा अपने इस स्टंट को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर भी आ गईं. एक यूजर ने लिखा, "कॉमेडी रोड शो चल रहा है क्या?" एक और यूजर ने लिखा, "मिनी राखी सावंत." इसके अलावा कई यूजर्स ने निया शर्मा को मास्क पहनने की सलाह दे डाली है. कोरोनावायरस के मुंबई में बढ़ते मामलों को मद्देनजर रखते हुए निया शर्मा को यूजर्स ने कहा, "मास्क तो पहन लेते मैम. वैसे ही कोरोना फैल रहा है."

Advertisement

जब फ्लैट बैली पाने के लिए निया शर्मा ने छोड़ दिया खाना, खाली पेट गुजारे दिन-रात

निया शर्मा टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. 'एक हजारों में मेरी बहना है' टीवी सीरियल करने के बाद निया शर्मा की फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गई थी. निया अब कई म्यूजिक वीडियो में नजर आने लगी हैं. हाल ही में निया शर्मा का रिलीज हुआ गाना 'दो घूंट' फैन्स द्वारा बहुत पसंद किया गया था. इस गाने में निया ने अपनी सेंसेशनल अदाओं से फैन्स को एक बार फिर दीवाना बना दिया था. 

 

Advertisement
Advertisement