scorecardresearch
 

गोवा में हैं Nia sharma, ब्रालेट और शॉर्ट संग शेयर की ग्लैमरस तस्वीरें

निया शर्मा हमेशा अपने ग्लैमरस ड्रेसिंग सेंस के लिए पहचानी जाती रही हैं. पिछले दिनों गोवा से निया ने अपनी कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में निया वाकई में किलर लग रही हैं. साथ ही निया की गूंथी हुई हेयरस्टाइल ने उनके फैशन में चार चांद लगा दी है.

Advertisement
X
निया शर्मा
निया शर्मा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गोवा में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं निया शर्मा
  • इंस्टाग्राम पर शेयर की वेकेशन की तस्वीरें

टेलीविजन इंडस्ट्री की ग्लैमरस एक्ट्रेसेज में से एक निया शर्मा इन दिनों गोवा में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं. निया ने हाल ही में वेकेशन की तस्वीरें शेयर की ैहैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव निया शर्मा अपने गोवा वेकेशन की तस्वीरें लगातार शेयर कर रही हैं. उनकी तस्वीरों से साफ जाहिर होता है कि वे अपने वेकेशन को खूब एन्जॉय कर रही हैं. 

Advertisement

Divya Bharti के पिता का हुआ निधन, Sajid Nadiadwala करेंगे एक्ट्रेस की मां की देखभाल

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90)

फैंस को हमेशा एंटरटेन करती हैं निया 

फैंस को इंप्रेस करने की बात हो, तो निया शर्मा एक भी मौका नहीं छोड़ती हैं. निया से जुड़ी हर एक तस्वीर उनके फैंस को काफी पसंद आती हैं. चाहें उनकी डांस मूवमेंट्स हों या फिर फैशन को लेकर कोई बोल्ड चॉइस, निया ने हमेशा से फैंस को एंटरटेन किया है. 

गोवा में इंजॉय कर रही हैं 

निया इन दिनों गोवा में गाला टाइम एन्जॉय कर रही हैं. जहां से वे उसकी झलक तस्वीरों संग शेयर कर रही हैं. अपने हाल ही के इंस्टाग्राम पोस्ट में निया वाइट कलर की ब्रालेट और शॉर्टस पहने नजर आई थीं. इसमें निया ने अपने बालों को भी खूबसूरती से गूंथ रखा था. निया की इस तस्वीर को फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है और फैंस तमाम कमेंट्स कर उनकी तारीफ कर रहे हैं. 

Advertisement

सलमान खान की Antim का गाना Bhai Ka Birthday रिलीज, भांगड़ा कर रहे सुपरस्टार

जब फैशन व ट्रोलिंग पर निया ने कही थी ये बात 

अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वालीं निया की बड़ी फैन फॉलोइंग है तो वहीं दूसरी ओर उन्हें कई बार ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है. अपने पिछले इंटरव्यूज के दौरान निया ने ट्रोलिंग पर कहा था. निया ने कहा था कि इन दस सालों में उन्होंने काफी बदलाव देखे हैं. निया ने बताया, मेरे कपड़ों को लेकर कई तरह के स्टेटमेंट दिए गए. उन्होंने मुझे स्लट, नेकेड और भी कई गंदे शब्दों से एड्रेस किया था. लोग अक्सर मेरी ड्रेसिंग को लेकर मेरे पीछे बातें करते हैं. लोगों को यह बात हजम क्यों नहीं होती कि यही मेरी ड्रेसिंग स्टाइल है. 

प्रोडक्शन टीम के दबाव में पहनी थी वो ड्रेस !

निया ने यह भी कहा कि उन्होंने जो आउटफिट दो घूंट के दौरान पहना था, वो उनका डिसीजन नहीं था. बल्कि प्रोडक्शन टीम चाहती थी कि वे इस तरह की ड्रेस कैरी करें. निया की करियर ने एक हजारों में मेरी बहना के बाद उड़ान ली थी. इसके बाद निया जमाई राजा, इश्क में मरजांवा, नागिन, नागिन भाग्य का जहरीला खेल जैसे पॉपुलर डेलिसोप में नजर आ चुकी हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement