scorecardresearch
 

मणिकर्णिका में कास्ट नहीं हो सकीं निया शर्मा, ग्लैमरस पर्सनैलिटी की वजह से छूटी फिल्म

निया शर्मा को चाहे कंगना की ये फिल्म नहीं मिली, लेकिन वे फैंस के दिलों में अपने शानदार काम से लगातार जगह बनाए हुए हैं. निया शर्मा ने बीते सालों में काफी ग्रोथ की है. निया ने एक्टिंग के अलावा रियलिटी शोज में भी काम किया है.

Advertisement
X
निया शर्मा
निया शर्मा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टीवी की ग्लैमरस एक्ट्रेस में शुमार निया
  • कंगना की इस फिल्म का देने गई थीं ऑडिशन
  • कास्टिंग डायरेक्टर ने की बेतुकी बात

निया शर्मा को टीवी की बोल्ड और ग्लैमरस एक्ट्रेस के तौर पर जाना जाता है. निया रियल लाइफ में बेहद फैशनेबल और ग्लैमरस हैं. लेकिन क्या आप ये जानते हैं अपनी इस स्टनिंग पर्सनैलिटी की वजह से निया शर्मा को एक बड़ी फिल्म से हाथ धोना पड़ा था.

Advertisement

इस वजह से कंगना की फिल्म में काम नहीं कर पाईं निया
निया शर्मा ने खुलासा कि कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका में एक छोटे से रोल के लिए वे मीटिंग में गई थीं. निया ने रेडियो शो में कहा कि उन्हें मणिकर्णिका में एक छोटे से रोल के लिए उनकी मीटिंग हुई थी. निया ने इस बातचीत को बेवकूफाना बताते हुए समय की बर्बादी कहा. निया को कास्टिंग डायरेक्टर ने कहा था कि ‘you look so hot’. इसके जवाब में निया ने कहा था- सच में (seriously?)बस इतनी सी बात हुई थी, इसके बाद निया को अप्रोच नहीं किया गया. 

Pornography Case: Gehna Vashisth ने खुद को बताया निर्दोष, बोलीं- मुझे फंसाया गया, सबको एक्सपोज करूंगी
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90)

निया शर्मा को चाहे कंगना की ये फिल्म नहीं मिली, लेकिन वे फैंस के दिलों में अपने शानदार काम से लगातार जगह बनाए हुए हैं. निया शर्मा ने बीते सालों में काफी ग्रोथ की है. निया ने एक्टिंग के अलावा रियलिटी शोज में भी काम किया है. निया की एक्टिंग काफी पसंद की जाती है. वे सोशल मीडिया पर अपनी स्टनिंग फोटोज की वजह से छाई रहती हैं.

Advertisement

Pornography Case: Gehna Vashisth ने खुद को बताया निर्दोष, बोलीं- मुझे फंसाया गया, सबको एक्सपोज करूंगी
 

निया अभी तक टीवी शोज, रियलिटी शोज, वेब सीरीज में काम कर चुकी हैं. निया ने फिल्मी दुनिया में अभी कदम नहीं रखा है. फैंस निया को बॉलीवुड में देखना चाहते हैं. निया की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है. निया को पिछले दिनों बीबी ओटीटी में एक दिन के लिए देखा गया था. निया शो में मेहमान बनकर पहुंची थीं. निया को बीबी ओटीटी में फैंस ने काफी पसंद किया था. 1 दिन के लिए ही सही, फैंस को निया का शो में ग्लैमरस अवतार दिखा.

 

Advertisement
Advertisement