scorecardresearch
 

Nia Sharma Pole Dance Video: निया शर्मा सीख रहीं पोल डांसिंग, प्रैक्टिस वीडियो ने बढ़ाया टेम्प्रेचर

निया ने ये भी बताया कि पोल डांस प्रैक्टिस का ये उनका दूसरा दिन है. निया वीडियो में पोल पर चढ़कर अपना बैलेंस बनाने की कोशिश कर रही हैं. ट्रेनर उन्हें बता रही हैं कैसे स्टेप्स करने हैं. निया जिस तरह से हर काम में अपना बेस्ट देकर छा जाती हैं, उसी तरह एक्ट्रेस पोल डांसिंग में भी एक्सेल करेंगी, इसका फैंस को भरोसा है. 

Advertisement
X
निया शर्मा
निया शर्मा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • निया शर्मा सीख रहीं पोल डांस
  • निया शर्मा का वीडियो हुआ वायरल

टीवी की सबसे ग्लैमरस पर्सनैलिटी में शुमार निया शर्मा ने एक बार फिर अपने बोल्ड अंदाज से फैंस का दिल जीत लिया है. निया शर्मा ने इंस्टा पर पोल डांस करते हुए अपना वीडियो शेयर किया है. निया के डांसिंग मूव्स ने फैंस को बेहद इंप्रेस किया है.

Advertisement

पोल डांस करते हुए निया का वीडियो वायरल

निया बेहतरीन डांसर हैं ये तो सभी जानते हैं. अपने इस स्किल में एडऑन करने के लिए निया शर्मा ने पोल डांस की ट्रेनिंग लेनी भी शुरू कर दी है. निया ने इंस्टा पर पोल डांस करते हुए वीडियो शेयर किया है. अपनी इस कोशिश में वे सक्सेसफुल होने की पूरी कोशिश करती दिखीं. निया ने कैप्शन में लिखा- पहले कभी अपनी हड्डियों को टूटते हुए महसूस नहीं किया. सबसे अच्छा पार्ट है कि ये मोटिवेटिंग है. 

Gauhar Khan को पसंद नहीं आई Tejasswi Prakash की ये हरकत, Bigg Boss में की बोलती बंद
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90)

निया ने ये भी बताया कि पोल डांस प्रैक्टिस का ये उनका दूसरा दिन है. निया वीडियो में पोल पर चढ़कर अपना बैलेंस बनाने की कोशिश कर रही हैं. ट्रेनर उन्हें बता रही हैं कैसे स्टेप्स करने हैं. निया जिस तरह से हर काम में अपना बेस्ट देकर छा जाती हैं, उसी तरह एक्ट्रेस पोल डांसिंग में भी एक्सेल करेंगी, इसका फैंस को भरोसा है. 

Advertisement

Bollywood Actresses Beach Looks: Ananya Panday से Mouni Roy तक, समंदर किनारे बॉलीवुड हसीनाएं, देखें गॉर्जियस लुक्स
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90)

निया की इस पोस्ट पर फैंस के ढेरों कमेंट्स आ रहे हैं. सभी निया की तारीफ कर रहे हैं. निया ने पोल डांस के बाद अपना एक और वीडियो शेयर किया है जिसमें वे Hoola Hoopinggg  करती नजर आ रही हैं. अब निया शर्मा के ये वीडियोज देखने के बाद आपके दिमाग में भी बस यही बात आ रही होगी ना कि एक्ट्रेस कितनी टैलेंटेड हैं. आपने एकदम सही समझा है. निया शर्मा तो हैं ही टैलेंट की दुकान.


 

Advertisement
Advertisement