बोल्ड लुक्स और दिलकश अदाओं से फैंस के दिलों को घायल करने वाली निया शर्मा इन दिनों अपने नए गाने फूंक ले को लेकर चर्चा में हैं. निया के इस गाने को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. इंस्टाग्राम पर फूंक ले सॉन्ग पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक अपने रील्स वीडियो शेयर रहे हैं. फूंक ले सॉन्ग में निया ने धमाकेदार डांस किया है. गाने की सक्सेस के बाद अब निया ने पोल डांसिंग सीखनी शुरू कर दी है.
सोशल मीडिया पर छाया निया का पोल डांसिंग वीडियो
निया शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में निया अपने घर पर ही पोल डांसिंग की प्रैक्टिस करती हुई नजर आ रही हैं. निया का वीडियो देखकर यह तो हम कह सकते हैं कि पोल डांसिंग में भी उनका कोई जवाब नहीं है. निया पूरे परफेक्शन के साथ पोल डांसिंग कर रही हैं.
वीडियो में निया ब्लू स्पोर्ट्स ब्रा और व्हाइट शॉर्ट्स में नो मेकअप लुक में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने बालों को खुला ही रखा है. एक्ट्रेस ने अपने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा-@lipsa893 ने मुझे बताया कि मैं बहुत अच्छा कर रही थी. तीसरा दिन. मुझे मोटिवेट करने के लिए सिर्फ थोड़ी सी तारीफ की जरूरत होती है.
निया की पोल डांसिंग पर फिदा हुए सेलेब्स-फैंस
निया शर्मा की किलर पोल डांसिंग से सिर्फ फैंस ही नहीं, बल्कि कई सेलेब्स भी इंप्रेस हो रहे हैं. रुबीना दिलैक ने निया के वीडियो पर कमेंट किया Wohooooo. इसके साथ उन्होंने फायर इमोजी भी बनाई है.
वहीं, कई फैंस भी कमेंट करके निया की जमकर तारीफें कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- फिटनेस डीवा. एक दूसरे यूजर ने लिखा- प्लीज संभल कर. एक यूजर ने लिखा- Wow और कई सारी हार्ट इमोजी बनाकर निया पर अपना प्यार बरसाया है. हमें तो निया का पोल डांस काफी अट्रैक्टिव लगा, आप भी बताएं आपको निया ने कितना इंप्रेस किया.