scorecardresearch
 

Nia Sharma-Prince Narula में तीखी बहस, एक्ट्रेस ने चिल्लाकर कहा- तुम गलत सोचते हो

पूरी बहस इस बात पर हो रही है कि कौन ज्यादा चीजों को लेकर जताता है. निया का मानना है कि लड़के हमेशा चीजों को करने के बाद जताते हैं. वहीं प्रिंस नरूला इससे सहमत नहीं. प्रिंस लड़कों का पक्ष लेते हैं. प्रिंस कहते हैं- तुम लोग लड़कों को जीने तक नहीं देते और जताने की बात तो अलग है.

Advertisement
X
निया शर्मा-प्रिंस नरूला
निया शर्मा-प्रिंस नरूला
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रिंस नरूला पर चिल्लाईं निया शर्मा
  • निया ने उठाए प्रिंस की सोच पर सवाल

फ्लिपकार्ट का शो लेडीज वर्सेज जैंटलमैन का सेकंड सीजन धमाल मचा रहा है. इस शो को जेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख होस्ट करते हैं. ओपिनियन बेस्ड पोल गेम शो में टीवी स्टार्स अपने विचार रखते हैं. इस दौरान उनके बीच गहमागहमी का भी माहौल देखने को मिलता है. शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें प्रिंस नरूला और निया शर्मा के बीच तीखी बहसबाजी देखने को मिली.

Advertisement

निया-प्रिंस में बहसबाजी, ये था मुद्दा

पूरी बहस इस बात पर हो रही है कि कौन ज्यादा चीजों को लेकर जताता है. निया का मानना है कि लड़के हमेशा चीजों को करने के बाद जताते हैं. वहीं प्रिंस नरूला इससे सहमत नहीं. प्रिंस लड़कों का पक्ष लेते हैं. प्रिंस कहते हैं- तुम लोग लड़कों को जीने तक नहीं देते और जताने की बात तो अलग है. तुम गलत मर्दों से मिली हो. इसके बाद निया शर्मा प्रिंस पर निशाना साधते हुए उनकी सोच पर सवाल उठाती हैं. निया चिल्लाती हुए कहती हैं- तुम गलत सोचते हो.

'टास्क में तू आतंकवादी लगता है', Simba के कमेंट पर भड़के उमर रियाज के फैंस, ट्रेंड हुआ #JusticeForUmarRiaz
 

निया और काम्या पंजाबी का मानना है कि प्रिंस ने अब तक तीन रियलिटी शोज जीते हैं और उन्होंने हर मौके पर इस बात को जताया है. निया के साथ शो के पैनल में काम्या पंजाबी हैं तो प्रिंस नरूला के साथ विशाल आदित्य सिंह. इस एपिसोड का एक और वीडियो वायरल हुआ था जिसमें निया शर्मा ने विशाल आदित्य सिंह संग हुए फ्राई पैन सीन का मजाक उड़ाया था. निया विशाल पर तंज कसते हुए कहती हैं कि तुम कितने सताए हुए हो. निया ने मधुरिमा तुली को मैन बीटर बुलाया था.

Advertisement

बर्थडे के बाद सामने आई Aishwarya Rai की Pool side party की तस्वीरें
 

लेडीज वर्सेज जैंटलमैन का पहला सीजन हिट गया था. इसके 30 एपिसोड थे. जिसमें सेलेब्रिटी गेस्ट्स में रश्मि देसाई, करण वाही, करण कुंद्रा, बानी, ऋत्विक धनजानी, निया शर्मा, पारस छाबड़ा, तेजस्वी प्रकाश नजर आए थे. 

Advertisement
Advertisement