scorecardresearch
 

Nia Sharma Photos: ब्लैक ब्रालेट में निया ने बढ़ाया टेम्प्रेचर, फैन्स बोले- हॉट है बॉस

एक्ट्रेस निया शर्मा ने अपनी बोल्ड तस्वीरों सेपारा काफी हाई कर दिया है. फैन्स उनकी तस्वीरों पर लगातार कमेंट कर रहे हैं. ब्लैक स्टडेड श़ॉर्ट्स और ब्लैक ब्रालेट में निया कहर ढाती दिख रही हैं.

Advertisement
X
Nia Sharma
Nia Sharma
स्टोरी हाइलाइट्स
  • निया शर्मा का हॉट अवतार
  • ऑल-ब्लैक लुक में नजर आईं निया

ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि, निया शर्मा टीवी कि सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं. निया अपने हाइली फैशनेबल लुक्स से हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लेती हैं. अपने हॉट अवतार के लिए हमेशा चर्चा में रहने वालीं निया शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ ऐसी तस्वीरें पोस्ट की जिनसे फैंस के बीच तहलका मच गया. ऑल-ब्लैक आउटफिट में निया बेहद खूबसूरत लगीं.

Advertisement

निया का बोल्ड अवतार
टीवी की फेमस स्टार निया ने अपने हॉट और सिजलिंग लुक्स से हर किसी दीवाना बना दिया है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की, जिनमें वो बेहद कातिलाना पोज देती नजर आ रही हैं. निया ने फोटो पोस्ट कर ट्रेंडिंग गाने की लाइन लिखी - ''माय मनी डोन्ट जिगल जिगल, अगला 'पैसा पैसा''. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90)

 

निया ब्लैक ब्रालेट टॉप में बेहद हॉट लग रही हैं. निया ने ऑल ब्लैक लुक कैरी किया है. ब्लैक ब्रा-लेट टॉप के साथ ब्लैक स्टडेड शॉर्ट्स को ब्लैक बेली के साथ कम्प्लीट किया. बोल्ड स्टेटमेंट मेकअप के साथ निया ने इलेक्ट्रिक रेड लिप्सटिक लगाई है, जो उनके पूरे लुक को काफी हाइलाइट कर रही है. वहीं निया का हाई टाइड मेसी हेयर पुरे स्टाइल को कातिलाना बना रहा है. वहीं गले में सिल्वर चेन से लुक को कम्प्लीट किया है. 

Advertisement

OTT डेब्यू पर Sonali Bendre ने शेयर किया एक्सपीरियंस, बोलीं- 'लगा फिर से हुई करियर की शुरुआत'
 

इस पोस्ट की सीरीज में निया हर पोज में बेहद एलिगेंट लगी हैं. एक फोटो में निया ने ब्लैक शेड्स भी मैच किए हैं. निया की इस पोस्ट पर टीवी के कई सेलेब्स ने कमेंट किया है. शालीन भनोट निया के काफी अच्छे दोस्तों में से एक हैं, उन्होंने कमेंट कर चुटकी ली और  लिखा- 'उफ्फ, पहली बार तुम्हारे पोस्ट से तुमसे नजर हटी है.' वहीं टीना दत्ता ने फायर इमोजी का रिएक्शन दिया. 

वर्क फ्रंट की बात करें तो निया हाल ही में कुणाल रॉय कपूर के साथ एक म्यूजिक वीडियो में नजर आई थीं. हैरान गाने में निया की कुणाल के साथ सिजलिंग कैमिस्ट्री देखने लायक थी. फैन्स को ये गाना खूब पसंद आया था. 


 

Advertisement
Advertisement