
हाल ही में अपने लुक्स पर बात कर निया शर्मा ने शोबिज की दुनिया में तहलका मचा दिया था. निया शर्मा आज की डेट में टीवी का सबसे जाना माना नाम हैं. झलक दिखला जा में ताबड़तोड़ धांसू परफॉर्मेंस दे रही निया ने हाल ही में इंडस्ट्री में 12 साल पूरे किए हैं. वहीं 17 सितंबर को वो अपना जन्मदिन भी मना रही हैं. निया आज के दौर में टीवी की सबसे ग्लैमरस एक्ट्रेस में से एक मानी जाती हैं. ये बदलाव कोई रातोंरात नहीं आया है. एक वक्त था जब वो सीधी सादी दिखने वाली एक आम सी लड़की मानी जाती थीं. निया ने इतने सालों में जो ट्रांसफॉर्मेशन लिया है, वो काबिल-ए-तारीफ माना जाता है. निया अक्सर ही अपने किलर लुक्स से फैंस के दिलों पर कहर ढाती हैं.
काली से झलक तक का सफर
निया शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत 2010 में काली-एक अग्निपरीक्षा सीरियल से की थी. इसके बाद निया एक हजारों में मेरी बहना है में मानवी के रोल में नजर आई थीं. इस सीरियल में निया ने गंजेपन का लुक तक लिया था. इसके लिए निया की जमकर तारीफ हुई थी. निया ने अपने करियर में बहुत ज्यादा सीरियल नहीं किए हैं. लेकिन जितने भी किए सब में अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ी है. काली में निया ने सेकेंड लीड का रोल किया था. लेकिन उनके काम को काफी लोगों ने पसंद किया. इसके बाद एक हजारों में मेरी बहना है और जमाई राजा ने उन्हें रातों रात टीवी का स्टार बना दिया था.
जी गोल्ड अवॉर्ड में किया धमाका
निया को तब तक एक सीधी सादी टीवी बहू के इमेज में ही लोग जानते थे जब तक कि उन्होंने अपने रिवीलिंग अवतार से लोगों को चौंका नहीं दिया था. जी हां, 2016 में हुए जी गोल्ड अवॉर्ड्स में निया शर्मा इतने सिजलिंग लुक में पहुंची कि सब देखते ही रह गए. किसी ने इमेजिन भी नहीं किया होगा कि निया इस तरह के लुक में भी नजर आ सकती हैं. निया ने गोल्ड वर्क का कट आउट गाउन पहना था, जिसमें उनकी बॉडी कर्व्स रिवील हो रहे थे. निया के इस लुक को जिसने भी देखा देखता ही रह गया. निया को जमाई राजा सीरियल के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से भी नवाजा गया था.
निया शर्मा की वायरल बिकिनी फोटोज
निया शर्मा के करियर में एक बड़ा ट्विस्ट तब आया जब उन्हें एशिया की सबसे डिजाएरेबल महिलाओं की लिस्ट में शामिल किया गया. निया के ये रिकॉग्निशन 2016 और 2017 दोनों साल में दिया गया. एक्ट्रेस की गिनती सबसे ग्लैमरस महिलाओं में होने लगी थी. इसके बाद तो निया के परों को जैसे पंख लग गए थे. निया में हर दिन नए बदलाव देखने को मिले. एक्ट्रेस ने कई फोटोशूट कराए. निया का हर एक फोटोशूट फैंस के बीच काफी वायरल होता. कभी टू-पीस, कभी मोनोकिनी में अपनी टोन्ड बॉडी फ्लॉन्ट करती निया का हर कोई दीवाना हो गया था. इसी बीच ने विक्रम भट्ट की वेब सीरीज 'ट्विस्टेड' की. इस वेब सीरीज ने फैंस के सामने निया की पूरी इमेज बदल कर रख दी. निया ग्रे शेड के रोल में इतनी प्रभावशाली लग सकती थी, ये किसी ने उम्मीद नहीं की थी. ऑडियन्स के लिए ये एक और सरप्राइज की तरह था.
बर्थ-डे केक पर हुईं ट्रोल
निया शर्मा ने अपने बर्थडे पर कई केक काटे लेकिन उस एक केक को काटकर वो जबरदस्त ट्रोल का शिकार हुई थीं. बात 2020 की है, जब निया का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए उनके दोस्त उनके लिए एक ऐसा केक लाए जो मर्दों के प्राइवेट पार्ट के शेप का था. निया को ऐसा केक काटते देख फैंस को बहुत गुस्सा आया था. इस बात पर खूब बवाल हुआ था. अश्लील केक काटने के लिए निया को खूब खरी-खोटी सुनाई गई थी.
निया का सफरनामा
निया अपनी जिंदगी के 31वें साल में कदम रखने जा रही हैं. उन्होंने अपने करियर के 12 सालों में अपने आप को इस कदर बदल लिया है कि देखने वाले हैरान हैं. हाल ही में एक टैबलॉइड को दिए इंटरव्यू में निया ने कहा था कि वो सुंदर पैदा नहीं हुई थीं. उन्होंने खुद अपने अंदर बदलाव किए हैं. निया शुरू से जर्नलिस्ट बनना चाहती थीं. लेकिन किस्मत को उनकी तरक्की शोबिज की दुनिया में दिखाई दी. निया ने खतरों के खिलाड़ी सीजन 8 को जीतकर अपनी पहचान एक हिम्मती महिला के रूप में भी बनाई. निया फिलहाल झलक दिखला जा सीजन 10 में अपने डांस का स्किल शो कर रही हैं और धुआंधार तारीफें बटोर रही हैं.