scorecardresearch
 

रिवीलिंग ब्लाउज पहनने पर ट्रोल हुईं Nia Sharma, यूजर्स बोले- बहन ये भी उतार दो

निया ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी एक सुपर स्टाइलिश लुक में फोटो शेयर की है. फोटो में निया हैवी एंब्रॉयडरी वाले लहंगा चोली में नजर आ रही हैं. निया ने अपने लहंगे के साथ हैवी चोकर स्टाइल नेकलेस कैरी किया है. ओपन कर्ली हेयर और न्यूड लिपस्टिक शेड में निया काफी गॉर्जियस लग रही हैं. 

Advertisement
X
निया शर्मा
निया शर्मा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रिवीलिंग ब्लाउज पहनने पर ट्रोल हुईं निया शर्मा
  • सोशल मीडिया पर छाई निया की फोटो

टीवी इंड्स्ट्री की मोस्ट ग्लैमरस एक्ट्रेस निया शर्मा अपने बोल्ड फैशन सेंस, लुक्स और आउटफिट्स के लिए जानी जाती हैं. निया के फोटोज इंटरनेट पर सामने आते ही वायरल हो जाते हैं. निया के ग्लैमरस लुक्स और स्टाइल स्टेटमेंट को यूथ काफी एडमायर करता है. लेकिन इस बार निया अपने ओवर-द-टॉप फैशन की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर हैं. 

Advertisement

इंटरनेट पर छाई निया की गॉर्जियस फोटो
निया ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी एक सुपर स्टाइलिश लुक में फोटो शेयर की है. फोटो में निया हैवी एंब्रॉयडरी वाले लहंगा चोली में नजर आ रही हैं. निया ने अपने लहंगे के साथ हैवी चोकर स्टाइल नेकलेस कैरी किया है. ओपन कर्ली हेयर और न्यूड लिपस्टिक शेड में निया काफी गॉर्जियस लग रही हैं. 

निया की यह फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छाई हुई है. निया के फोटो को अब तक लाखों लोग लाइक कर चुके हैं. लेकिन एक्ट्रेस के फोटो पर फैंस के मिक्स्ड रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. 

Bigg Boss 15: पापा आ जाओ... इमोशनल कर देगा जय की बेटी तारा का वीडियो 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90)

उठने वाला है बड़े राज से पर्दा, Bigg Boss 15 में होगी राखी सावंत के 'पिया' की एंट्री, पहली बार आएंगे दुनिया के सामने! 

Advertisement

निया को यूजर्स कर रहे ट्रोल
कुछ लोगों को तो निया का यह लुक बेहद पसंद आया है और वो कमेंट सेक्शन में निया की तारीफों के पुल बांध रहे हैं, लेकिन कई सोशल मीडिया यूजर्स निया के छोटे ब्लाउज पर उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- बहन तुम पूरा ही उतार दो इतना सा छुपाने का क्या मतलब. एक दूसरे यूजर ने लिखा- यह अच्छा नहीं है. एक अन्य यूजर ने लिखा- यह बहुत ज्यादा हो गया. 

निया शर्मा इंस्टाग्राम फोटो यूजर्स कमेंट

 

Advertisement
Advertisement