निधि भानुशाली ने पॉपुलर टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में सोनू भिड़े की भूमिका अदा की थीं. इंस्टाग्राम पर यह काफी एक्टिव रहती हैं. इनका सोशल मीडिया ढेर सारी सेल्फी, वेकेशन फोटोज और कई चीजों से भरा नजर आता है. इस समय निधि भानुशाली गोवा में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली निधि फैन्स को पल-पल का अपडेट दे रही हैं.
निधि ने शेयर कीं फोटोज
हाल ही में निधि ने खुद की कुछ फोटोज शेयर कीं. एक्ट्रेस इन फोटोज में बेहद खूबसूरत नजर आईं. दरअसल, इनका अंदाज इन फोटोज में बहुत अलग दिखाई दिया. व्हाइट और येलो कलर के बोहो शीक स्टाइल ब्रालेट को निधि ने टैसल और पैंट्स के साथ कैरी किया हुआ है. वैसे तो निधि ने पूरी कोशिश की कि वह अपने लुक को काफी कैजुअल रखें, लेकिन यह बेहद स्टाइलिश निकलकर सामने आया.
फोटोज शेयर करते हुए निधि ने कैप्शन में लिखा, "यहां कुछ भी देखने के लिए नहीं है. केवल कुछ मिरर सेल्फी हैं और मेरी नया ऑब्सेशन." फैन्स निधि की इन फोटोज को बहुत पसंद कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, "एई सोनू, तू बहुत बदल गई रे." एक और फैन ने लिखा, "ये क्या हाल बना रखा है सोनू. हम अपनी पुरानी सोनू को वापस देखना चाहते हैं."
तारक मेहता फेम निधि का बदला अंदाज, वायरल हुईं बिकिनी फोटोज
कुछ दिनों पहले निधि भानुशाली कश्मीर में थीं. यहां की वादियों से निधि खूब तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर रही थीं. फैन्स भी इनके लुक को काफी पसंद कर रहे थे. निधि का कहना था कि अगर जन्नत है जमी पे कहीं तो यहीं है. निधि को घूमना-फिरना बहुत पसंद है. वह पिछले दो साल से घूम ही रही हैं. भारत के अलावा निधि विदेश यात्रा पर भी कई बार जा चुकी हैं. इनके साथ इनका एक दोस्त नजर आता है. दोनों की बॉन्डिंग काफी अच्छी नजर आती है.