टीवी सेलेब्रिटी निक्की तंबोली ने कुछ समय में ही अपनी अच्छी-खासी पहचान दर्शकों के दिल में बना ली है. एक्ट्रेस ने बिगबॉस 14 में शिरकत की और वे शो में टॉप 3 में शामिल होने में कामियाब रहीं. निक्की ने इसके बाद खतरों के खिलाड़ी में पार्टिसिपेट किया. टीवी शोज में निक्की अपनी मौजूदगी दर्ज कराती रहती हैं. सोशल मीडिया पर निक्की के फॉलोअर्स की कमी नहीं है और एक्ट्रेस उनको एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. हाल ही में निक्की का बोल्ड अवतार नजर आया है. ऑरेंज आउटफिट में निक्की ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनका बोल्ड अंदाज देख फैंस सरप्राइज हैं.
निक्की का बोल्ड अंदाज देख फैंस चकित
निक्की के अलग-अलग अवतार को फैंस पसंद करते हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे ऑरेंज कलर के वनपीस ड्रेस में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस इस दौरान इंग्लिश सॉन्ग पर अट्रैक्टिव मूव्स करती नजर आ रही हैं. फैंस उनके इस वीडियो पर हार्ट और फायर इमोजी शेयर कर रहे हैं और एक दिन के अंदर ही निक्की का ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. वीडियो के साथ निक्की ने कैप्शन में लिखा कि- अपनी पर्सनालिटी को ऐसा बनाइए कि उसे हैंडल ही ना किया जा सके.👑
निक्की तंबोली हाल ही में बिगबॉस 15 का हिस्सा बनी थीं. इस दौरान वे शो के होस्ट सलमान खान समेत, नेहा भसीन, करण पटेल और अर्जुन बिजलानी संग ग्रुप डिस्कशन का हिस्सा बनी थीं. इस दौरान जब सब लोग शो में प्रतीक सहजपाल के रवैये पर सवाल खड़ा कर रहे थे उस दौरान निक्की तंबोली अकेले प्रतीक के सपोर्ट में नजर आई थीं और उन्होंने कहा था कि प्रतीक गेम में अकेले पड़ गए हैं और वे उन्हें अंदर जाकर हग करना चाहती हैं.
जूही चावला की रियल लाइफ देवरानी हैं रोजा फेम एक्ट्रेस मधू, क्या आपको है मालूम?
वीडियो सॉन्ग में आएंगी नजर
सोशल मीडिया पर 2.8 मिलियन फैन फॉलोइंग रखने वाली निक्की तंबोली को अब वर्क कमिट्मेंट्स भी मिलने लग गए हैं. हाल ही में उन्होंने अपने लेटेस्ट म्यूजिक वीडियो दिल से का पोस्टर शेयर किया था. इसमें उनके अपोजिट अर्जुन कनुंगो नजर आएंगे. इसके अलावा वे नंबर लिख, शांति और रोको-रोको जैसे म्यूजिक वीडियो का हिस्सा रह चुकी हैं. फिल्म डेब्यू की बात करें तो एक्ट्रेस मिथुन चक्रवर्ती के बेटे नामाशी संग काम करती नजर आएंगी.