scorecardresearch
 

लग्जरी कार मर्सिडीज बेंज की मालकिन बनीं Nikki Tamboli, शेयर की फोटोज, जानें कितनी है कीमत

निक्की तंबोली ने ब्रांड न्यू मर्सिडीज Benz GLE कार खरीदी है. एक्ट्रेस ने अपनी लग्जरी कार संग कई सारी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं. फोटोज में निक्की के फादर भी उनके साथ दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement
X
निक्की तंबोली
निक्की तंबोली
स्टोरी हाइलाइट्स
  • निक्की तंबोली ने खरीदी लग्जरी कार
  • फैंस दे रहे एक्ट्रेस को बधाई

...कहते हैं किस्मत जिसका साथ देती है उसे आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता. बिग बॉस फेम निक्की तंबोली के सितारे भी बुलंदियों पर हैं. एक्ट्रेस जब से बिग बॉस में शामिल हुई हैं वे अपने करियर में काफी अच्छा कर रही हैं. एक्ट्रेस ने अब अपने लिए एक ड्रीम कार खरीदी है, जिसकी फोटोज शेयर करते हुए उन्होंने फैंस संग ये गुड न्यूज साझा की है. 

Advertisement

निक्की ने खरीदी इतनी कीमती कार...

निक्की तंबोली ने ब्रांड न्यू मर्सिडीज Benz GLE कार खरीदी है. एक्ट्रेस ने अपनी लग्जरी कार संग कई सारी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं. फोटोज में निक्की के फादर भी उनके साथ दिखाई दे रहे हैं. तस्वीरों में निक्की को नई गाड़ी खरीदने की खुशी में केक काटते हुए देखा जा सकता है. एक तस्वीर में एक्ट्रेस पूजा करते हुए भी नजर आ रही हैं. निक्की ने जो कार खरीदी है उसकी कीमत 85.8 लाख से शुरू होकर 1 करोड़ तक होती है. 

भोजपुरी एक्ट्रेस Akshara Singh का सपना हुआ सच, Aamir Khan खान संग किया डांस, लिखा- कभी नहीं भूल सकती

Jug Jugg Jeeyo Box Office Collection Day 4: भूल भुलैया 2 को नहीं पछाड़ पाई वरुण धवन की फिल्म, चौथे दिन कमाई में भारी गिरावट 

Advertisement

फादर के लिए निक्की का स्पेशल मैसेज

निक्की के स्पेशल मोमेंट को यादगार बनाने के लिए शोरूम को व्हाइट, गोल्डन और ग्रे कलर के बैलून से डेकोरेट किया गया है. निक्की ने अपनी ब्रांड न्यू लग्जरी कार संग तस्वीरें शेयर करते हुए अपने पापा का खास अंदाज में शुक्रिया अदा किया है. निक्की ने कार संग फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- मुझे हमेशा ऊपर उठाने के लिए और कभी झुकने ना देने के लिए आपकी शुक्रगुजार हूं. हमेशा आपकी लिटिल गर्ल रहूंगी. 

निक्की की इस अचीवमेंट पर फैंस और सेलेब्स उन्हें ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं. प्रतीक सहजपाल, जैस्मिन भसीन, सना मकबूल समेत एक्ट्रेस के कई फ्रेंड्स उन्हें मुबारकबाद दे रहे हैं और उनके लिए काफी खुश हो रहे हैं. 

हम भी निक्की तंबोली को नई गाड़ी खरीदने की खुशी में खूब बधाई देते हैं!
 

 

Advertisement
Advertisement