scorecardresearch
 

होशियार, बिग बॉस हाउस में चलेगा निक्की तंबोली का राज, घरवाले हुए परेशान

निक्की तंबोली के रूल्स पर अब घरवालों को चलना होगा. बीबी मॉल से मिलने वाले सामान में से किसे क्या मिलेगा इसका फैसला अब निक्की करेंगी. सीनियर हिना खान ने निक्की को ये पावर दी है. जिसका निक्की तंबोली भरपूर फायदा भी उठाती दिख रही हैं. वे सभी घरवालों को अपने इशारों पर नचा रही हैं. 

Advertisement
X
निक्की तंबोली
निक्की तंबोली

बिग बॉस हाउस में दूसरे हफ्ते की शुरुआत धमाकेदार होने वाली है. निक्की तंबोली के कंफर्म कंटेस्टेंट बनने के बाद अब इस हफ्ते वे बाकी 10 घरवालों पर रूल करती हुई दिखेंगी. इसकी शुरुआत सोमवार के एपिसोड से ही शुरू हो गई है.

Advertisement

बिग बॉस हाउस में चलेगा निक्की का राज
अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो सामने आया है जिसमें नई कंफर्म कंटेस्टेंट निक्की तंबोली के रूल्स पर अब घरवालों को चलना होगा. घरवालों को रोजाना बीबी मॉल से मिलने वाले सामान में से किसे क्या मिलेगा इसका फैसला अब निक्की करेंगी. सीनियर हिना खान ने निक्की को ये पावर दी है. जिसका निक्की तंबोली भरपूर फायदा भी उठाती दिख रही हैं. वे सभी घरवालों को अपने इशारों पर नचा रही हैं. 

प्रोमो में हिना ने कहा- मैं चाहती हूं कि निक्की फैसला करें कि किसको क्या मिलना है. निक्की से राहुल वैद्य ने शॉर्ट्स मांगे जिसके निक्की ने इंकार कर दिया. निक्की सभी पर अपना हुकुम चला रही हैं. निक्की ने पवित्रा को भी उनका सामान देने से मना कर दिया. निक्की को इस बीच एक कंटेस्टेंट ने कहा- आज बंदूक तेरे हाथ में है कल किसी और के हाथ में होगी. इसका दो टूक देते हुए निक्की ने कहा- मैं नहीं डरती किसी की भी बंदूक से.

Advertisement

प्रोमो तो काफी मजेदार है. अब देखना ये होगा कि निक्की कैसे घरवालों का जीना मुश्किल करती हैं. वैसे भी सीनियर्स को छोड़ पूरा घर निक्की तंबोली के खिलाफ है. जब निक्की को कंफर्म कंटेस्टेंट का टैग मिला तो घरवालों ने इस पर आपत्ति भी जताई थी. वहीं सीनियर्स में शामिल सिद्धार्थ शुक्ला, गौहर खान और हिना खान निक्की की तारीफ करते नहीं थकते. अभी 1 हफ्ते का सफर देख तो यही मालूम पड़ा है कि निक्की सभी 10 कंटेस्टेंट्स पर भारी पड़ी हैं.

 

Advertisement
Advertisement