scorecardresearch
 

बैकलेस बॉडीकॉन ड्रेस में निक्की तंबोली का सिजलिंग वीडियो, दिखा गॉर्जियस लुक

अपने ग्लैमरस अंदाज और स्टाइल से फैंस के दिलों पर राज करने वाली निक्की तंबोली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक सुपर सिजलिंग वीडियो शेयर किया है. वीडियो में निक्की हल्टर नेक ग्रीन कलर की बैकलेस बॉडीकॉन शॉर्ट ड्रेस में नजर आ रही हैं. निक्की वीडियो में डांसिंग मूव्स करते हुए अपनी बैक और अपनी गॉर्जियस ड्रेस को फ्लॉन्ट भी करते हुए देखी जा सकती हैं.

Advertisement
X
निक्की तंबोली
निक्की तंबोली
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बैकलेस ड्रेस में निक्की का वीडियो वायरल
  • वीडियो में निक्की का दिखा गॉर्जियस लुक
  • एक्ट्रेस की है बड़ी फैन फॉलोइंग

बिग बॉस 14 में शामिल होने के बाद निक्की तंबोली की जिंदगी पूरी तरह से बदल गई है. निक्की को टीवी के बड़े सेलेब्स में शुमार किया जाता है. निक्की की फैन फॉलोइंग भी काफी बड़ी है. निक्की के ग्लैमरस लुक और उनकी अदाओं के भी फैंस दीवाने हैं. अब सोशल मीडिया पर निक्की तंबोली का एक बेहद सिजलिंग वीडियो सामने आया है, जो फैंस को काफी इंप्रेस कर रहा है.

Advertisement

इंटरनेट पर छाया निक्की का सिजलिंग वीडियो

अपने ग्लैमरस अंदाज और स्टाइल से फैंस के दिलों पर राज करने वाली निक्की तंबोली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक सुपर सिजलिंग वीडियो शेयर किया है. वीडियो में निक्की हल्टर नेक ग्रीन कलर की बैकलेस बॉडीकॉन शॉर्ट ड्रेस में नजर आ रही हैं. निक्की वीडियो में डांसिंग मूव्स करते हुए अपनी बैक और अपनी गॉर्जियस ड्रेस को फ्लॉन्ट भी करते हुए देखी जा सकती हैं. सोशल मीडिया पर निक्की का यह वीडियो छाया हुआ है. एक्ट्रेस के वीडियो पर फैंस कमेंट सेक्शन में खूब प्यार बरसा रहे हैं. 

पाकिस्तानी गाने से मनोज मुंतशिर ने चुराया 'तेरी मिट्टी' गाना? खुद सिंंगर Geetaben Rabari ने बताया सच

यहां देखें वीडियो

सोहा अली खान की बेटी इनाया का 'यूनिकॉर्न लैंड' बर्थडे सेलिब्रेशन, देखें पार्टी की Inside Photos

वीडियो में ऐसा है निक्की का लुक
निक्की ने अपनी सुपर स्टनिंग ड्रेस के साथ मैचिंग ग्रीन कलर का आईशैडो लगाया हुआ है. ग्लॉसी बेस के साथ निक्की ने ब्राउन कलर की लिपस्टिक के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है. हेयर स्टाइल की बात करें तो एक्ट्रेस ने बालों को वेवी स्टाइल करके हाई पोनीटेल बनाई हुई है. 

Advertisement

बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब निक्की तंबोली का बोल्ड लुक फैंस को देखने को मिला है. अगर आप निक्की तंबोली के इंस्टा हैंडल को देखेंगे तो एक्ट्रेस का अकाउंट उनकी गॉर्जियस और स्टाइलिश फोटोज से भरा हुआ है. बिग बॉस ओटीटी में भी निक्की ने बहुत ही स्टाइलिश लुक में एंट्री की थी, निक्की के लुक और उनकी ड्रेस की शमिता शेट्टी ने भी तारीफ की थी. निक्की कई बार खुद ही कह चुकी हैं कि वो अपने लुक्स पर काफी ध्यान देती हैं. यह कहना गलत नहीं होगा कि निक्की अपने हर फोटो में गॉर्जियस डीवा लगती हैं. 

 

Advertisement
Advertisement