scorecardresearch
 

'निमकी मुखिया' का एक्स-बॉयफ्रेंड से हुआ पैचअप? शेयर की फोटो

निमकी मुखिया फेम भूमिका गुरुंग का एक्स-बॉयफ्रेंड से क्या हो गया है पैचअप. एक्ट्रेस ने शेयर की साथ में तस्वीर.

Advertisement
X
भूमिका गुरुंग
भूमिका गुरुंग

Advertisement

टीवी शो निमकी मुखिया से घर-घर में पॉपुलैरिटी बटोर रहीं एक्ट्रेस भूमिका गुरुंग के एक्स-बॉयफ्रेंड से पैचअप करने की खबर है. इसका इशारा भूमिका के इंस्टा पोस्ट से मिलता है.

बंदगी-पुनीश बिग बॉस कंटेस्टेंट को ले आए एक साथ, ये था मौका

फोटो में वे एक्स-बॉयफ्रेंड अमित सिंह गोसाई के साथ नजर आ रही हैं. इसके कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा- The heart wants what it wants. स्पॉटबॉय ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि ''भूमिका और अमित फिर से कपल बन गए हैं. दोनों कुछ हफ्ते पहले मूवी डेट पर भी गए थे.''

The heart wants what it wants ✨

A post shared by Bhumika Gurung (@gurungbhumika) on

बता दें, कुछ महीनों पहले ही भूमिका ने अपनी लव लाइफ को जगजाहिर किया था. उन्होंने कबूला था कि वे कोरियोग्राफर अमित सिंह गोसाई के साथ रिलेशनशिप में हैं. ब्रेकअप से पहले उन्होंने 4 साल तक एक-दूसरे को डेट किया.

Advertisement

विकास गुप्ता को सांप के काटने पर शिल्पा ने यूं उड़ाया मजाक, Video

फरवरी में दोनों के ब्रेकअप की खबरें आईं. बाद में भूमिका ने सिंगल हार्ट की तस्वीर पोस्ट करते हुए एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें वे ब्रेकअप सॉन्ग पर डांस करते दिखी थीं. लेकिन अब हालिया तस्वीर देखकर लगता है कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक हो गया है.

Advertisement
Advertisement