
बधाइयां जी बधाइयां.... टीवी एक्ट्रेस भूमिका गुरुंग ने अपने सपनों के राजकुमार से शादी कर ली है. भूमिका ने 8 मार्च को मुंबई के गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में इंटीमेट सेरेमनी में शादी की. भूमिका की शादी की तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं.
'निमकी मुखिया' ने गुरुद्वारे में की शादी
भूमिका गुरुंग ने restaurateur शेखर मल्होत्रा से गुरुद्वारे में आनंद कारज सेरेमनी में शादी की. 6 मार्च को भूमिका गुरुंग की प्री-वेडिंग सेरेमनी शुरू हुई थीं. भूमिका की हल्दी और मेहंदी फंक्शन की तस्वीरें वायरल हैं. शादी की तस्वीरों में भूमिका की खुशी और चेहरे पर ग्लो देखते ही बनता है. भूमिका और उनके पति शेखर ने कलर कॉर्डिनेटेड आउटफिट पहने.
The Kapil Sharma Show: Ali Asgar ने क्यों छोड़ा था द कपिल शर्मा शो? 'दादी' के रोल के लिए थे फेमस
दुल्हन के गेटअप में भूमिका बेहद खूबसूरत दिखीं. उन्होंने पिस्ता कलर का लहंगा पहना. अपने ब्राइडल लुक को भूमिका ने ग्रीन एमराल्ड ज्वैलरी से कंप्लीट किया. नथ, मांग टीका, लॉन्ग ईयरिंग्स, चोकर सेट और नेकपीस के साथ भूमिका कंप्लीट ब्राइड लगीं. पिस्ता कलर उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा था.
अबु धाबी में Rubina Dilaik का ग्लैमरस लुक, मोनोकनी में बीच किनारे पति संग किया Chill
कैसा है भूमिका का वेडिंग लुक?
भूमिका के पति ने व्हाइट और पिस्ता कलर मिक्स शेरवानी पहनी. शेखर ने ग्रीन पगड़ी और शॉल कैरी की. शादी के बाद भूमिका और उनके मिस्टर हसबैंड ने पैपराजी को पोज दिए. कैमरा के सामने दोनों रोमांटिक पोज भी देते दिखे. भूमिका के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें सीरियल निमकी मुखिया से फेम मिला. भूमिका को फैंस प्यार से निमकी मुखिया बुलाते हैं. शो में अपनी दमदार अदाकारी से एक्ट्रेस ने लाखों फैंस बनाए. निमकी मुखिया को आपने सीरियल मन की आवाज प्रतिज्ञा 2 में भी देखा होगा.
हमारी तरफ से भी भूमिका गुरुंग को शादी की बधाई.