टीवी एक्टर करण मेहरा और उनकी पत्नी निशा रावल खबरों में बने हुए हैं. निशा ने करण के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराई है. सोमवार रात को करण मेहरा अरेस्ट हुए थे. ये खबर हर किसी के लिए काफी शॉकिंग है, करण के दोस्त रोहन मेहरा के लिए भी. रोहन मेहरा ने शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में करण के बेटे का रोल निभाया था.
करण के सपोर्ट में रोहन
स्पॉटबॉय से बातचीत में रोहन मेहरा ने कहा- इस खबर को पढ़कर में काफी शॉक्ड हूं. इस मेटर पर मैं कुछ नहीं कहना चाहता हूं, ये उन लोगों की पर्सनल लाइफ है. ये सिर्फ उन्हें ही पता है कि क्या गलत हुआ है.
आगे रोहन ने कहा- करण को मैं पिछले 5-6 सालों से जानता हूं. रियल लाइफ में वो बहुत अच्छे इंसान हैं. सेट पर वो सभी के प्रति बेहद रिस्पेक्टफुल रहे हैं, यहां तक कि टैक्नीशियन से भी. मैंने कभी उन्हें अपना टेम्पर खोते हुए नहीं देखा और न ही कभी आवाज ऊंची करते हुए. यहां तक कि हम बिग बॉस के घर मे भी साथ रहे, जहां खुद को कंट्रोल करना मुश्किल है, लेकिन वहां भी करण ने हमेशा शांति बनाए रखी.
तलाक के बाद मोटी रकम डिमांड कर रही निशा, CCTV कैमरे बंद करते मुझे मारा, एक्टर करण ने बताया सच
करण अपने ऑन स्क्रीन कैरेक्टर नैतिक की तरह अच्छे पति और बेटे हैं. मैं निशा से भी मिला हूं. वो हमेंशा निशा की इज्जत करते थे. वो भी अच्छी इंसान हैं. बता दें कि शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में करण ने नैतिक सिंघानिया का रोल निभाया था.
बोल्ड सीन्स से सुर्खियों में छाने के बाद पर्दे से गायब हुआ था 'इंडियन टार्जन', अब कहां है?
मालूम हो कि करण ने आजतक से बातचीत करते हुए बताया कि वो और निशा तलाक लेने वाले थे. दोनों के बीच एलिमनी को लेकर डिस्कशन चल रहा था. लेकिन सोमवार रात को निशा करण के कमरे में गईं, जहां उन्होंने करण और उनके परिवार को भलाबुरा कहा. धमकी दी. करण पर थूका और फिर खुद दीवार में सिर फोड़ा और करण पर इल्जाम लगा दिया.