scorecardresearch
 

10 लाख लेकर बाहर आए Nishant Bhatt, ट्रॉफी न जीतने पर कहा- जीत की बात मेरे लिए बाद में आती है

कोरियोग्राफर निशांत भट्ट की जर्नी काफी अलग रही है. उन्होंने पूरी डांसर्स कम्यूनिटी को रिप्रीजेंट किया है. हालांकि, निशांत की 'बिग बॉस 15' जर्नी काफी उतार-चढ़ाव से भरी नजर आई है. निशांत चाहते थे कि प्रतीक जीतें, लेकिन तेजस्वी भी उनकी दोस्त हैं और वह खुश हैं.

Advertisement
X
निशांत भट्ट
निशांत भट्ट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रतीक को जीतते देखना चाहते थे निशांत
  • गीता कपूर के सपोर्ट पर बोले निशांत

कोरियोग्राफर निशांत भट्ट 'बिग बॉस 15' के टॉप पांच फाइनल कंटेस्टेंट्स में से एक थे. इन्होंने 10 लाख रुपये का ब्रीफकेस लेना चुना, जब पांच सीजन के विजेता घर के अंदर आए थे. निशांत भट्ट का कहना है कि वह टॉप पांच में आ सके, उनके लिए यही बहुत बड़ी बात रही है. 10 लाख रुपये लेकर घर से बाहर आने का उन्हें कोई पछतावा नहीं है. निशांत ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी जर्नी और 10 लाख रुपये का ब्रीफकेस चुनने पर खुलकर बात की. 

Advertisement

अपनी जर्नी से खुश हैं निशांत
निशांत ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा, "मैंने नहीं सोचा था कि मैं इतनी दूर इस खेल में आ पाऊंगा. मैं खुश हूं कि मैंने 10 लाख का ब्रीफकेस लिया और बाहर आ गया. ओटीटी वर्जन के दौरान भी मैंने नहीं सोचा था कि मैं इतनी दूर आ पाऊंगा और पहला रनरअप बन पाऊंगा. मैं केवल अपना बेस्ट देने में यकीन रखता आया हूं, जीत की बात बाद में आती है."

तेजस्वी प्रकाश के ट्रॉफी जीतने को लेकर निशांत ने कहा, "सभी की जर्नी अलग रही है. अगर ऑडियन्स ने तेजस्वी को चुना तो ठीक है. अगर आप मेरे से पूछेंगे तो पर्सनली मेरी राय है कि प्रतीक सहजपाल को शो जीतना चाहिए था, लेकिन तेजस्वी मेरी दोस्त है तो कोई नहीं." बिग बॉस ने कई कंटेस्टेंट्स की लाइफ बदल दी है, उनमें से एक निशांत भी रहे हैं. निशांत को लगता है कि उनके करियर को शो के बाद बूस्ट मिलेगा. 

Advertisement

Bigg Boss 15 Finale: निशांत के सूटकेस लेने से शॉक्ड घरवाले, प्राइज मनी हुई 40 लाख

निशांत ने कहा, "सच कहूं तो मैंने कई रियलिटी शोज जीते हैं, वह भी बच्चों के साथ. इस इंडस्ट्री में मुझे कई साल हो गए हैं. लोग मुझे मेरे काम की वजह से जानते हैं. अब वह मुझे बतौर इंसान भी इस शो के जरिए जान चुके हैं." निशांत को हमेशा से ही लगा था कि वह इमोशनल इंसान नहीं हैं, लेकिन इस शो ने उनकी इस धारणा को बदला है. अपने इमोशनल होने की जर्नी पर निशांत ने कहा कि मैंने लाइफ में कई ऐसे उतार-चढ़ाव देखें हैं, जिनके बाद मुझे लगने लगा था कि मैं कम इमोशनल हो गया हूं, लेकिन घर के अंदर मुझे अहसास हुआ कि मैं अभी-भी कितना इमोशनल इंसान हूं. इसके साथ ही मुझे अपने अंदर छिपे कई टैलेंट्स के बारे में पता चला है. खासकर तब, जब मैंने 15 लोगों के लिए खाना बनाया. 

Bigg Boss 15 की ट्रॉफी छोड़ पैसों का ब्रीफकेस लेकर शो से निकला ये कंटेस्टेंट, जानें कौन?

"मुझे पता चला कि मैं एक सेल्फ-कंट्रोल वाला इंसान भी हूं. मैं अब ज्यादा बेहतर तरीके से स्थिति को हैंडल कर पाऊंगा. गीता कपूर मैम से जो मुझे सपोर्ट मिला वह अद्भुत रहा. वह मेरी मेंटॉर हैं, इसलिए मैं उन्हें मैम कहता आया हूं. कई शोज में मैंने उनके साथ बतौर बैकग्राउंड डांसर काम किया है. वह उन शोज की जज रही हैं, जिनका मैं हिस्सा रहा हूं. उन्होंने हमेशा मेरे काम की सराहना की है और हम एक अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं."

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement