साल का सबसे बड़ा एंटरटेनमेंट रियलिटी शो बिग बॉस 14 शनिवार को ऑनएयर हो गया. ग्रैंड प्रीमियर के साथ शो के सभी 11 फाइनल कंटेस्टेंट्स को शो के होस्ट सलमान खान ने दर्शकों से इंट्रोड्यूस करवाया. इनमें एक कंटेस्टेंट टीवी एक्टर निशांत मलकानी भी हैं. गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा फेम निशांत ने दमदार अंदाज में बिग बॉस के घर एंट्री ली. इंट्रोडक्शन के दौरान जब सलमान खान ने उनसे सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में पूछा तो निशांत ने बिना किसी फिल्टर के एक्टर के प्रति अपनी राय रखी.
निशांत ने कहा कि सिद्धार्थ शुक्ला स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट तो थे लेकिन उनके कुछ बिहेवियर्स उन्हें पसंद नहीं आए. निशांत ने सीधे तौर पर कहा कि सिद्धार्थ का ओवर एग्रेसिव होना उनकी नजर में ठीक नहीं था. उन्होंने कहा- 'एग्रेसन कोई बुरी बात नहीं है, कभी कभी आपको अपने आत्म-सम्मान के लिए एग्रेसिव होना पड़ता है. लेकिन इस बात का भी ख्याल रखना जरूरी है कि आप आवाज ऊंची करने के चक्कर में अपने स्टैंडर्ड्स नीचा ना करें. बहुत बार मैंने देखा कि सिद्धार्थ बिग बॉस के घर में लड़कियों से बात करने के दौरान क्या बोल रहे हैं इसकी परवाह नहीं करते थे. और मुझे यह बात बिल्कुल पसंद नहीं आई'.
निशांत भी हैं शॉर्ट-टेम्पर्ड?
वैसे निशांत ने खुद के बारे में भी बताया कि उन्हें भी जल्दी गुस्सा आता है. उन्हें अपनी पर्सनल लाइफ में किसी की दखलअंदाजी बिल्कुल नहीं पसंद है. जहां तक बात फ्रेंडशिप की है तो अगर किसी को वे दोस्त मानते हैं तो उसके लिए ओवर-एडजस्टिंग हो सकते हैं लेकिन किसी के साथ अगर उनके अच्छे टर्म्स नहीं हैं तो वे उनके लिए रत्ती भर भी नहीं एडजस्ट नहीं कर सकते.
इसके अलावा निशांत ने बताया कि वे फिटनेस पर काफी ध्यान देते हैं. उनका माना है कि फिजिकल फिटनेस ही इंसान को मेंटली फिट बनाता है. वहीं रिलेशनशिप के सवाल पर निशांत ने कहा कि अगर बिग बॉस के घर में उन्हें कोई सही मिल जाता है तो वे उस रिलेशन को जरूर आगे बढ़ाएंगे. फिलहाल, निशांत को तूफानी सीनियर्स यानी हिना खान-गौहर खान और सिद्धार्थ शुक्ला ने रिजेक्ट कर दिया है. रविवार के एपिसोड में पता चलेगा कि उन्हें घर के अंदर जाने की इजाजत मिलेगी या नहीं.