scorecardresearch
 

EX बिग बॉस कंटेस्टेंट की सोच, सबसे घटिया रहा सीजन 11

बिग बॉस के सीजन 11 का फिनाले बस करीब आ चुका है. इस शो को लेकर बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट रहीं नितिभा कौल का कहना है कि ये सीजन अब तक का सबसे घटिया सीजन रहा है...

Advertisement
X
बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट नितिभा कौल
बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट नितिभा कौल

Advertisement

बिग बॉस के सीजन 11 का फिनाल बस करीब आ चुका है. इस शो को लेकर बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट रहीं नितिभा कौल का कहना है कि ये सीजन अब तक का सबसे घटिया सीजन रहा है.

नितिभा का मानना है कि इस सीजन में उन्हें किसी भी कंटेस्टेंट के बीच दोस्ती और एक प्यारा वाला भाव देखने को नहीं मिला. स्टार्ट से लेकर एंड होने जाने तक हर जगह और हर समय बस नेगटिव माहौल देखने को मिला. टास्क के दौरान सबको एक-दूसरे के लिए और एक दूसरे के साथ खड़ा होना होता है वो भी इस सीजन में मिसिंग रहा.

बिग बॉस से निकलकर नितिभा संग पार्टी कर रहे हैं मनवीर

सीजन 10 में मतलब हमारे टाइम में शो में हमसब मिलकर टास्क, मस्ती और हंसी-मजाक सब करते थे.

Advertisement

वहीं इस सीजन में लोग बहुत हिसाब-किताब के साथ खेल रहे हैं. जैसे कि हिना को विकास गुप्ता से कहते सुना गया कि एक टास्क के दौरान वो बिलकुल वैसे ही खेले जैसा कि गौतम गुलाटी ने प्ले किया था. नितिभा का कहना है कि जैसे-जैसे आगे सीजन आते जाएंगे लोग और भी ज्यादा तैयार होकर आंएगे.

मनवीर गुर्जर बने बिग बॉस 10 के विजेता, देखें फि‍नाले की पूरी जानकारी

नितिभा ने कहा कि मैंने कई लोगों को कहते सुना है कि शो पहले से लिखा होता है मतलब स्क्रीप्टेड होता है. लेकिन ऐसा बिलुकल भी नहीं है. अगर आप ऑफट्रैक जाकर कुछ करते हैं या आपका बिहेव खराब होता है तो बिग बॉस आपको उसे ठीक करने के लिए कहते हैं.

सीजन 11 के गेम के बारे में बात करते हुए नितिभा ने कहा कि विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे बहुत अच्छा गेम खेल रहे हैं. वहीं अगर मुझे शिल्पा और हिना में चुनना हो तो मैं शिल्पा को चूज करुंगी क्योंकि वो बहुत अच्छी हैं और उनके अंदर आत्मसम्मान की भावना है.

बिग बॉस के इस सीजन की बात करते हुए नितिभा ने कहा कि ये सीजन काफी बुरा रहा क्योंकि इस बार कंटेस्टेंट ने एक-दूसरे को नीचा दिखाने का एक भी मौका नहीं छोड़ा. हमारे सीजन में लोग इतना गुस्सा और ऐसी बातें नहीं करते थे.

Advertisement

अगर इस सीजन के बात की जाए तो विनर के तौर पर नितिभा विकास या फिर शिल्पा में से एक को जीतते देखना चाहती हैं.

Advertisement
Advertisement